HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. एजेंसियां भले ही राजनीतिक इशारे पर नाचती हों लेकिन संविधान और न्याय हमेशा सच के साथ: मनीष सिसोदिया

एजेंसियां भले ही राजनीतिक इशारे पर नाचती हों लेकिन संविधान और न्याय हमेशा सच के साथ: मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, हेडलाइन मैनेजमेंट के लिए कितनी भी साज़िशें रच लो, जीत तो एक दिन सच्चाई और ईमानदारी की ही होगी। एजेंसियों भले ही राजनीतिक इशारे पर नाचती हों लेकिन संविधान और न्याय हमेशा सच के साथ है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, हेडलाइन मैनेजमेंट के लिए कितनी भी साज़िशें रच लो, जीत तो एक दिन सच्चाई और ईमानदारी की ही होगी। एजेंसियों भले ही राजनीतिक इशारे पर नाचती हों लेकिन संविधान और न्याय हमेशा सच के साथ है।

पढ़ें :- अरविंद केजरीवाल कल देंगे मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, विधायक दल की बैठक में नए CM के नाम पर लगेगी मुहर

मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर एक्स पर लिखा कि, अरविंद केजरीवाल जी को जेल में रखने कें लिए BJP के एजेंडे पर CBI किस तरह कठपुतली बनकर नाच रही है, ज़रा देखिए- ⁃जिस दिन अदालत में जाकर CBI कहती है कि ज़मानत याचिका पर हमारा जवाब तैयार नहीं है इसलिए ज़मानत की सुनवाई 14 दिन आगे बढ़ा दी जाए। उसी दिन CBI का जवाब मीडिया में दे दिया जाता है ताकि CBI का जवाब अगले दिन अख़बारों की एकतरफ़ा हैडलाइन बन सके।

पढ़ें :- तो तय हो गया कौन बनेगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? केजरीवाल के घर मनीष सिसोदिया-राघव की बैठक खत्म

इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि, हेडलाइन मैनेजमेंट के लिए कितनी भी साज़िशें रच लो, जीत तो एक दिन सच्चाई और ईमानदारी की ही होगी। एजेंसियों भले ही राजनीतिक इशारे पर नाचती हों लेकिन संविधान और न्याय हमेशा सच के साथ है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...