उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमीन के मामले के त्वरित निस्तारण का अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये निर्देश अधिकारी मानने को तैयार नहीं हैं, जिसके कारण पीड़ित दर—दर भटकने को मजबूर हो रहा है। दरअसल, आगरा के योगेश महाजन अपनी ही जमीन पर पहुंच नहीं पा रहे हैं और अधिकारी भी भूमाफिया शेाभिक गोयल के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।
आगारा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमीन के मामले के त्वरित निस्तारण का अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं। लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये निर्देश अधिकारी मानने को तैयार नहीं हैं, जिसके कारण पीड़ित दर—दर भटकने को मजबूर हो रहा है। दरअसल, आगरा के योगेश महाजन अपनी ही जमीन पर पहुंच नहीं पा रहे हैं और अधिकारी भी भूमाफिया शेाभिक गोयल के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। भूमाफिया के इशारे पर ही अधिकारी पीड़ित की शिकायत पर उसके विपरित रिपोर्ट लगा रहे हैं, जिसके कारण अब पीड़ित का न्याय व्यवस्था से सवाल उठने लगा है।
पीड़ित योगेश महाजन ने आईजीआरएस के जरिए राजस्व विभाग से शिकायत करते हुए अपनी जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग की थी। योगेश महाजन की शिकायत पर लेखपाल समेत राजस्व विभाग के अधिकारी पीड़ित की शिकायत की पूरी तरह से अनदेखी कर आरोपी शोभिक गोयल के पक्ष में ही अपनी रिपोर्ट लगा रहे हैं। पीड़ित अधिकारियों की इस रवैए से काफी आहत है।
आखिर कहां गई योगेश महाजन की जमीन
पीड़ित योगेश महाजन की जमीन पर 2016 तक उसका कब्जा था। इसके बाद शोभिक गोयल के इशारे पर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया। पीड़ित जब इसकी शिकायत आवास विकास से लेकर अन्य जगहों पर की गई तो सभी अधिकारी शोभिक गोयल के पक्ष में ही खड़े हो गए। ऐसी स्थिति में योगेश महाजन की जमीन आखिर कहां गई? इसका जवाब न तो अधिकारियों के पास है और न ही किसी अन्य के पास। पीड़ित का अब इस न्याय व्यवस्था से विश्वास उठता जा रहा है।
2016 तक था पीड़ित का था जमीन पर कब्जा
योगेश महाजन का कहना है कि, उक्त जमीन पर उनका 2016 तक कब्जा था लेकिन इसके बाद अब उन जमीनों पर शोभिक गोयल का कब्जा है। पीड़ित जब अपनी जमीन पर कब्जे की शिकातय करता है तो अधिकारी आरोपी के पक्ष में खड़े हो जाते हैं। ऐसे में पीड़ित को कहां से न्याय मिल पाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार भूमाफियों पर नकेल कसने की बात कहते हैं लेकिन आगार के अधिकारी भूमाफिया शोभिक गोयल के पक्ष में ही सीधे खड़े हैं।
सीएम से लेकर पीएम तक की शिकायत
बता दें कि, शोभिक गोयल के खिलाफ पीड़ित ने मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक इसकी शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जांच गठित कर दी जाती है। यही नहीं अधिकारियों की मिली भगत से जांच समिति को भी निरस्त कर दिया जाता है। दरअसल, सिकंदरा योजना आगरा में नीलामी के दौरान बड़ा घोटाला हुआ है, जिसकी शिकायत जिम्मेदार अफसरों से लेकर उoप्रo आवास विकास परिषद तक की गई है लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जांच का आश्वासन दिया जाता है।
शोभिक गोयल ने बनाया एन्थम का बड़ा गेट और मार्केट
पीड़ित ने बताया कि, उसकी जमीन पर आरोपी शोभिक गोयल ने एन्थम का एक बड़ा गेट एवं मार्केट भी बनाया है। पीड़ित का कहना है कि, खसरा सं0 713 व 714 मौजा गैलाना, आगरा की भूमि पर बिल्डर शोभिक गोयल द्वारा किए गए अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए प्रार्थी को उसके भूखण्ड संख्या 6 व 7 पर कब्जा दिलाए जाने हेतु आदेशित करने की कृपा करें।