यूपी (UP) के आगरा जिले (Agra District) में सरकारी स्कूल की सहायक अध्यापिका को साइबर क्रिमिनलों (Cyber Criminals) ने चार घंटे डिजिटल अरेस्ट (Digitally Arrested) किया गया। उन्हें धमकाया कि उनकी बेटी सेक्स स्कैंडल (Sex Scandal) में पकड़ी गई है। यदि 10 लाख रुपये की रकम नहीं दी, तो बात बिगड़ जाएगी।
आगरा। यूपी (UP) के आगरा जिले (Agra District) में सरकारी स्कूल की सहायक अध्यापिका को साइबर क्रिमिनलों (Cyber Criminals) ने चार घंटे डिजिटल अरेस्ट (Digitally Arrested) किया गया। उन्हें धमकाया कि उनकी बेटी सेक्स स्कैंडल (Sex Scandal) में पकड़ी गई है। यदि 10 लाख रुपये की रकम नहीं दी, तो बात बिगड़ जाएगी। बेटी की बदनामी का डर इस कदर उनके अंदर खौफ कर गया कि वे सहन नहीं कर सकीं। उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) आया और अस्पताल ले जाने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
बता दें कि ये मामला थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अलबतिया का है। यहां की रहने वाली सहायक अध्यापिका मालती वर्मा (Assistant teacher Malti Verma) अछनेरा स्थित राजकीय कन्या विद्यालय (Government Girls School in Achhnera) में तैनात थीं। बताया गया है कि 30 सितंबर को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) ने कहा कि उनकी बेटी सेक्स स्कैंडल (Sex Scandal) में पकड़ी गई है। इसके बाद चार घंटे तक उन्हें कॉल नहीं काटने दिया गया। उनसे एक लाख रुपये की मांग की गई।
उन्हें डर था कि अब बेटी के बहुत बदनामी हो जाएगी। इस डर ने उनकी जान ले ली। उन्हें हार्ट अटैक (Heart Attack) आ गया। जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया, तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शिक्षिका की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों ने मामले में थाना जगदीशपुरी में तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।