1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. ASRB Recruitment: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ने इन पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

ASRB Recruitment: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड ने इन पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई

कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ASRB NET 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। प्रीलिम्स एग्जाम 2 से 4 सितंबर 2025 और मेन्स एग्जाम 7 दिसंबर 2025 को होगा।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

ASRB Recruitment: कृषि वैज्ञानिक भर्ती बोर्ड (ASRB) ASRB NET 2025 के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। प्रीलिम्स एग्जाम 2 से 4 सितंबर 2025 और मेन्स एग्जाम 7 दिसंबर 2025 को होगा।

पढ़ें :- Delhi Schools Closed : दिल्ली में वायु प्रदूषण ने स्कूल पर लगाया ताला, नर्सरी से कक्षा 5 तक की चलेंगी ऑनलाइन क्लास

वैकेंसी डिटेल्स 

  • कृषि अनुसंधान सेवा (ARS) : 458
  • विषय वस्तु विशेषज्ञ (SMS) : 41
  • वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी (STO) : 83
  • कुल पदों की संख्या : 582

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 

पद के अनुसार, मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में मास्टर या समकक्ष डिग्री, पीएचडी

फीस  

  • एएसआरबी नेट
  • जनरल (UR) : 1000 रुपए
  • ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 500 रुपए
  • SC/ST/दिव्यांग/महिला/ट्रांसजेंडर : 250 रुपए

एएसआरबी एआरएस :

  • जनरल (UR) : 1000
  • ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 800 रुपए
  • SC/ST/दिव्यांग/महिला/ट्रांसजेंडर : नि:शुल्क
  • एसएमएस और एसटीओ (T6) :
  • जनरल (UR) : 1000 रुपए
  • ओबीसी/ईडब्ल्यूएस : 800, SC/ST/दिव्यांग/महिला/ट्रांसजेंडर : नि:शुल्क

एज लिमिट 

नेट परीक्षा के लिए

  • न्यूनतम 21 वर्ष
  • अधिकतम : कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं
  • एसएमएस/एसटीओ के लिए :
  • न्यूनतम : 21 वर्ष
  • अधिकतम : 35 वर्ष

सैलरी

80,000 – 1 लाख तक

सिलेक्शन प्रोसेस 

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • इंटरव्यू

ASRB NET 2025 एग्जाम पैटर्न :

  • 150 अंकों का 1 पेपर होगा
  • पेपर में 150 एमसीक्यू होंगे
  • पेपर सॉल्व करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा
  • हर गलत आंसर के लिए 1 तिहाई अंक काटा जाएगा

ARS, SMS (T-6) and STO (T-6) 2025 एग्जाम पैटर्न

  • प्रीलिम्स एग्जाम में 150 अंकों के 150 क्वेश्चन होंगे
  • पेपर सॉल्व करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा
  • हर गलत आंसर के लिए 1 तिहाई अंक काटा जाएगा
  • मेन्स एग्जाम 300 अंकों का होगा
  • इंटरव्यू 45 अंकों का होगा

ऐसे करें आवेदन

ऑफिशियल वेबसाइट asrb.org.in पर जाएं। होमपेज पर “ASRB NET 2025 “एप्लिकेशन” लिंक पर क्लिक करें। वह परीक्षा चुनें जिसके लिए आप आवेदन करना चाहते हैं। अब पोर्टल द्वारा निर्देशित अनुसार आवेदन भरें। फॉर्म जमा करें। आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

पढ़ें :- UP School Time Change : कड़ाके की ठंड ने नर्सरी से कक्षा 8 तक के स्कूलों का समय बदला, BSA ने जारी किया आदेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...