1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने ममता बनर्जी की फोटो एडिट कर हिटलर से की तुलना, मचा सियासी घमासान

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने ममता बनर्जी की फोटो एडिट कर हिटलर से की तुलना, मचा सियासी घमासान

पश्चिम बंगाल में अगले साल 2026 में विधानसभा (West Bengal Assembly Elections) के चुनाव होने है। इससे पहले राज्यभर की राजनीति में गर्माहट तेज हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी अपने चरम पर है। इसी बीच पश्चिम बंगाल भाजपा (West Bengal BJP ) की एक सोशल मीडिया पोस्ट से प्रदेश की राजनीति तापमान बढ़ा दिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में अगले साल 2026 में विधानसभा (West Bengal Assembly Elections) के चुनाव होने है। इससे पहले राज्यभर की राजनीति में गर्माहट तेज हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी अपने चरम पर है। इसी बीच पश्चिम बंगाल भाजपा (West Bengal BJP ) की एक सोशल मीडिया पोस्ट से प्रदेश की राजनीति का तापमान बढ़ा दिया है। भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) और जर्मन के शासक एडोल्फ हिटलर (German ruler Adolf Hitler) को एक साथ दिखाया गया है।

पढ़ें :- Messi India : मेसी के भारत दौरे के मुख्य आयोजक की कोर्ट में हुई पेशी, 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

पश्चिम बंगाल भाजपा की एक सोशल मीडिया पोस्ट ने राज्यभर की राजनीति में एक नए सियासी तूफान को जन्म दे दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बंगाल का तानाशाह बताते हुए लिखा ‘तानाशाह की तिलमिलाहट’।

पढ़ें :- बाबरी मस्जिद बनवाने वाले विधायक हुमायूं कबीर ने फिर किया बड़ा ऐलान, ममता बनर्जी को लेकर कह डाली बड़ी बात

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...