Airtel Mobile Tariff Hike: भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) एक बार फिर अपने रिचार्ज प्लान महंगे करने की तैयारी में है। इस बात के संकेत कंपनी के सीईओ गोपाल विट्ठल ने दिये हैं। जिसका सीधा असर करोड़ों यूजर्स की जेब पर पड़ सकता है। एयरटेल ने पिछले साल जुलाई में ही अपने रिचार्ज महंगे किए थे।
Airtel Mobile Tariff Hike: भारत की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) एक बार फिर अपने रिचार्ज प्लान महंगे करने की तैयारी में है। इस बात के संकेत कंपनी के सीईओ गोपाल विट्ठल ने दिये हैं। जिसका सीधा असर करोड़ों यूजर्स की जेब पर पड़ सकता है। एयरटेल ने पिछले साल जुलाई में ही अपने रिचार्ज महंगे किए थे।
एयरटेल के वाइस चेयरमैन और एमडी गोपाल विट्ठल (Airtel MD Gopal Vittal) का कहना कि भारत का एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर (ARPU) अभी भी दुनिया में सबसे कम है, जिसकी वजह से टैरिफ हाइक (Tariff Hike) जरूरी है, जिससे इंडस्ट्री में फाइनेंशियल स्टेबिलिटी (Financial Stability) और सस्टेनेबल रिटर्न्स (Sustainable Returns) प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा, ‘हम अब 4G नेटवर्क कैपेसिटी के लिए कोई नया इन्वेस्टमेंट नहीं करने वाले हैं। इसकी बजाय हम अतिरिक्त 5G रेडियो पर फोकस कर रहे हैं।’
बता दें कि एयरटेल का 5G यूजर्स बेस (5G Users Base) अब 120 मिलियन यानी 12 करोड़ के पार पहुंच गया है। जिसको देखते हुए कंपनी ने 5G नेटवर्क को एक्सपेंड करने का फैसला किया है। ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। एयरटेल ने हाल में ही में 4G और 5G नेटवर्क इक्विपमेंट्स के लिए नोकिया और एरिक्शन मल्टी-बिलियन डॉलर का कॉन्ट्रैक्ट दिया है।