HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Ajay Jadeja बनें जामनगर के शाही परिवार के उत्तराधिकारी; अरबों में हुई पूर्व खिलाड़ी की संपत्ति

Ajay Jadeja बनें जामनगर के शाही परिवार के उत्तराधिकारी; अरबों में हुई पूर्व खिलाड़ी की संपत्ति

Ajay Jadeja Jamnagar royal family Successor: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा (Ajay Jadeja) अब जामनगर के शाही परिवार के उत्तराधिकारी बन गए हैं। शत्रुशाल्य सिंह जी (Shatrusalyasinhji) महाराज ने उन्हें शाही परिवार का अगला उत्तराधिकारी घोषित किया है। वहीं, उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के साथ ही जड़ेजा की संपत्ति अब अरबों में पहुंच गयी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ajay Jadeja Jamnagar royal family Successor: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अजय जड़ेजा (Ajay Jadeja) अब जामनगर के शाही परिवार के उत्तराधिकारी बन गए हैं। शत्रुशाल्य सिंह जी (Shatrusalyasinhji) महाराज ने उन्हें शाही परिवार का अगला उत्तराधिकारी घोषित किया है। वहीं, उत्तराधिकारी घोषित किए जाने के साथ ही जड़ेजा की संपत्ति अब अरबों में पहुंच गयी है।

पढ़ें :- सीएम योगी ने नवनियु​क्त 701 वन दरोगाओं का वितरित किया नियुक्ति पत्र, कहा-07 लाख से अधिक नौजवानों को सरकारी नौकरी देने में हुए सफल

दरअसल, अजय जडेजा, केएस रणजीतसिंहजी और केएस दुलीपसिंहजी के वशं से ताल्लुक रखते हैं, जोकि भारत के पूर्व क्रिकेटर रहे हैं। उनके नाम से ही आज रणजी ट्रॉफी और दलीप ट्रॉफी खेली जाती है। नवानगर के जाम साहब शत्रुसल्यसिंहजी अजय के पिता के चचेरे भाई हैं। अब अजय को शाही परिवार का उत्तराधिकारी घोषित किया गया है। महाराजा जाम साहब शत्रुशाल्यसिंह जी ने एक बयान में कहा, “दशहरा का त्यौहार उस दिन को चिह्नित करता है, जब पांडव वनवास से विजयी हुए थे। आज दशहरा के दिन मैं भी उतना ही खुश हूं, क्योंकि अजय जडेजा के कारण मुझे अपनी एक दुविधा का समाधान मिल गया है, जिन्होंने मेरा उत्तराधिकारी बनना स्वीकार किया है।”

शत्रुशाल्यसिंह जी ने कहा, “अजय जडेजा का जामनगर के लोगों की सेवा करने की जिम्मेदारी लेना वास्तव में यहां की जनता के लिए वरदान है। मैं उनके प्रति अपनी हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।” रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तराधिकारी बनने के साथ ही अजय जड़ेजा अपनी पैतृक संपत्ति के भी मालिक बन गए हैं, जिसके बाद उनकी नेटवर्थ 1455 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई है। यानी वह भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से भी ज्यादा अमीर हो गए हैं, जिनकी कुल संपत्ति करीब 1000 करोड़ रुपये बतायी जाती है।

बता दें कि अजय जडेजा ने भारत के लिए कुल 15 टेस्ट और 196 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट की 24 पारियों में 26.18 की औसत से 576 रन निकले। जड़ेजा ने वनडे की 179 पारियों में 37.47 की औसत से 5359 रन बनाए। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 शतक और 34 अर्धशतक दर्ज है। जड़ेजा अफगानिस्तान टीम के 2019 वनडे वर्ल्ड कप में मेंटोर भी रह चुके हैं। वह कमेंट्री करते भी नजर आते हैं।

पढ़ें :- कांग्रेस अध्यक्ष, राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत को भाजपा नेता विनोद तावड़े ने भेजा नोटिस, जानिए क्या है पूरा मामला
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...