Ajinkya Rahane, Bihar vs Mumbai Ranji Trophy: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023-24) के एलिट ग्रुप बी मुकाबले में मुंबई की टीम ने बिहार को एक पारी और 51 रन से हराया। इस मैच में बिहार बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और दोनों पारियों में टीम 100 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी इस मैच में खेलने के लिए पटना पहुंचे थे, लेकिन वह खेल नहीं पाये।
Ajinkya Rahane, Bihar vs Mumbai Ranji Trophy: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023-24) के एलिट ग्रुप बी मुकाबले में मुंबई की टीम ने बिहार को एक पारी और 51 रन से हराया। इस मैच में बिहार बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए और दोनों पारियों में टीम 100 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी। भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भी इस मैच में खेलने के लिए पटना पहुंचे थे, लेकिन वह खेल नहीं पाये।
दरअसल, प्रैक्टिस सेशन (Practice Session) के दौरान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) चोटिल हो गए थे। इस वजह से वह बिहार के खिलाफ रणजी मैच (Ranji Match) में खेल नहीं पाये। इस बारे में रहाणे ने खुद खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें खेलने का बहुत शौक है और इसीलिए वह पटना पहुंचे थे। वो खेलने से कभी पीछे नहीं हटते हैं, लेकिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान उनकी गर्दन में थोड़ी सी चोट लगी थी। जिसकी वजह से वो यह मैच नहीं खेल रहे हैं। लेकिन आने वाले रणजी मैच में जरूर खेलते दिखेंगे।
Building up for the Ranji season ahead, one game at a time.@MumbaiCricAssoc pic.twitter.com/dYE2HBiAvs
— Ajinkya Rahane (@ajinkyarahane88) January 3, 2024
पटना में दर्शकों की भीड़ को लेकर भी रहाणे ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर रणजी मैच में कहीं भी इतनी दर्शकों की भीड़ देखने को नहीं मिलती है, लेकिन पटना में काफी भीड़ देखने को मिल रही थी। इससे बिहार में क्रिकेट के प्रति उत्साह मालूम पड़ता है। बिहार के लोगों ने दोनों ही टीमों को सपोर्ट किया है। इसके अलावा रहाणे से जब आगामी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India vs England Test Series) को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि फिलहाल वह इस पर कुछ भी नहीं कहेंगे।