1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बिजली बिल माफ करने की अखिलेश यादव ने उठाई मांग, कहा-कोरोना में नहीं हुई कमाई

बिजली बिल माफ करने की अखिलेश यादव ने उठाई मांग, कहा-कोरोना में नहीं हुई कमाई

माजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिजली कटौती को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय लोगों की कमाई नहीं हुई ऐसे में बिजली बिल को माफ किया जाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिजली कटौती को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय लोगों की कमाई नहीं हुई ऐसे में बिजली बिल को माफ किया जाए। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘उप्र की भाजपा सरकार अगर सच में बेकारी से जूझ रही जनता के साथ है तो उसे ‘कोरोना काल 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2022’ तक के बक़ाया बिजली बिल माफ़ करने चाहिए। ग़रीबों की सरकार से ये खास अपेक्षा है क्योंकि उनकी कमाई नहीं हुई है और वरिष्ठ नागरिकों की भी क्योंकि ब्याज दर आधी रह गयी है।’

पढ़ें :- Breaking News: CPI के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का लखनऊ में निधन

इससे पहले ही अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि, ‘भाजपा ने चुनाव में कहा कि किसानों को अगले 5 साल बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा पर अब कह रहे हैं कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करे तभी आपूर्ति होगी। ये सरकार बताए कि सपा के समय में जो उत्पादन क्षमता बढ़ी थी, उसमें इस सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी क्यों नहीं करी व जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा।’

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

 

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...