HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शाहजहांपुर की घटना पर अखिलेश यादव का निशाना, कहा-जब FIR इतनी कम होती हैं तब क़ानून-व्यवस्था की इतनी दुर्गत दिखाई देती है

शाहजहांपुर की घटना पर अखिलेश यादव का निशाना, कहा-जब FIR इतनी कम होती हैं तब क़ानून-व्यवस्था की इतनी दुर्गत दिखाई देती है

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर ताहिर अली नाम के युवक ने एसपी दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास किया, जिसके कारण वो बुरी तरह से झुलस गया। इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भापजा सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर ताहिर अली नाम के युवक ने एसपी दफ्तर में आत्मदाह का प्रयास किया, जिसके कारण वो बुरी तरह से झुलस गया। इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भापजा सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य

अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा कि, शाहजहांपुर में पिकप चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज न करने से आहत जिस युवक ने SP ऑफिस के सामने पहुंच कर आग लगाई है, उसको तत्काल सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा दी जाए और इसके लिए ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुक़दमा दर्ज कर सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाए।

इसके साथ ही आगे लिखा कि, जब FIR इतनी कम होती हैं तब तो NCRB की रिपोर्ट में उप्र की क़ानून-व्यवस्था की इतनी दुर्गत दिखाई देती है। अगर सच में हर अपराध की रिपोर्ट लिखाई जाए तो पता नहीं उप्र में तथाकथित अमृतकाल ही शर्म से आत्मदाह न कर ले।

बता दें कि, युवक का नाम ताहिर अली है और वो कांट थाना क्षेत्र के गांव सिहरान का रहने वाला है। ताहिर अली ने मंगलवार सुबह करीब 11:45 बजे पुलिस के सुनवाई नहीं करने से परेशान होकर एसपी दफ्तर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। लपटों से घिरे युवक को देखकर अफरातफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसे ताहिर को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

 

 

पढ़ें :- ये नए जमाने की इलेक्ट्रॉनिक बूथ कैप्चरिंग का मामला है...अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...