‘यूपी में का बा‘ गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने नोटिस भेजा है। उन पर समाज में वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न करने का आरोप लगा है। यूपी पुलिस ने नेहा सिंह राठौर से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। वहीं, इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निशना साधा है।
लखनऊ। ‘यूपी में का बा‘ गाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने नोटिस भेजा है। उन पर समाज में वैमनस्य और तनाव की स्थिति उत्पन्न करने का आरोप लगा है। यूपी पुलिस ने नेहा सिंह राठौर से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। वहीं, इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निशना साधा है।
उन्होंने कहा कि यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा…। दरअसल, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, यूपी में का बा, यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा, यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा, यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा, यूपी में कारोबार का बंटाधार बा, यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा, यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा, यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा, यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा…।
यूपी में का बा
यूपी में झुठ्ठे केसों की बहार बा
यूपी में गरीब-किसान बेहाल बा
यूपी में पिछड़े-दलितों पर प्रहार बा
यूपी में कारोबार का बंटाधार बा
यूपी में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार बा
यूपी में बिन काम के बस प्रचार बा
यूपी में अगले चुनाव का इंतज़ार बा
यूपी में अगली बार भाजपा बाहर बा— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 22, 2023
बता दें कि, नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस ने ‘यूपी में का बा‘ गाने पर नोटिस भेजा है। यूपी विधानसभा चुनाव में नेहा सिंह राठौर का गाना ‘यूपी में का बा‘ काफी सुर्खियों में था। वहीं, अब कानपुर देहात में हुई दर्दनाक घटना के बाद उन्होंने इस गाने का पार्ट-2 सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसी गाने से मामला जुड़ा है।