1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया पर बनेगा त्रिवेणी संयोग , श्रद्धा भाव से पूजा करने पर होगी मनोकामना की पूर्ती

Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया पर बनेगा त्रिवेणी संयोग , श्रद्धा भाव से पूजा करने पर होगी मनोकामना की पूर्ती

अक्षय तृतीया अत्यंत शुभ दिन है। इस बार अक्षय तृतीया के दिन विशिष्ट ज्योतिषीय त्रिवेणी संयोग बना रहा है। यह संयोग इसे चमत्कारिक बनाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Akshaya Tritiya 2025 : अक्षय तृतीया अत्यंत शुभ दिन है। इस बार अक्षय तृतीया के दिन विशिष्ट ज्योतिषीय त्रिवेणी संयोग बना रहा है। यह संयोग इसे चमत्कारिक बनाता है। मान्यता है कि यह दिन सौभाग्य, समृद्धि और नई शुरुआत लेकर आता है। इस दिन की विशिष्ट समयावधि के दौरान अनुष्ठान और समारोह सर्वाधिक अनुकूल माने जाते हैं। लोग अक्सर इस दिन सोना या चांदी खरीदते हैं, नए उद्यम शुरू करते हैं और दान करते हैं।   इस वर्ष 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस अवसर पर रवि, शोभन एवं सर्वार्थ सिद्धि का मंगलकारी संयोग बनेगा। यह दिन भगवान विष्णु, माता लक्ष्मी और कुबेर देव को समर्पित है।

पढ़ें :- 08 दिसंबर 2025 का राशिफलः सोमवार के दिन इन राशियों की बदलेगी किस्मत, नौकरी से लेकर बिजनेस में मिलेगा फायदा

मान्यता है कि इस दिन श्रद्धा भाव से पूजा करने और खरीदारी करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है।

त्रिवेणी संयोग एक शुभ योग माना जाता है और कुछ राशियों के लिए भाग्यशाली हो सकता है। यह योग अविवाहितों के लिए विवाह के योग बना सकता है और जीवन में खुशियां ला सकता है। धन, संपत्ति, तरक्की और खुशियों के योग बनाता है।यह त्रिवेणी योग समुद्र मंथन काल के योग के समान है।इस दिन किया हुआ जप, यज्ञ, पितृ-तर्पण, दान-पुण्य एवं वेद-स्वाध्याय तथा पूजा आदि कर्मों का कभी क्षय नहीं होता।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...