Smartphone Under ₹7000: पोको के एक और सस्ते स्मार्टफोन ने आज भारत में दस्तक दे दी है। कंपनी ने अपने नए बजट स्मार्टफोन POCO C71 को 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह फोन 5200mAh बैटरी, 6GB तक RAM व 32MP रियर कैमरे से लैस है। आइये नए POCO फोन की डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
Smartphone Under ₹7000: पोको के एक और सस्ते स्मार्टफोन ने आज भारत में दस्तक दे दी है। कंपनी ने अपने नए बजट स्मार्टफोन POCO C71 को 6,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। यह फोन 5200mAh बैटरी, 6GB तक RAM व 32MP रियर कैमरे से लैस है। आइये नए POCO फोन की डिटेल्स पर एक नजर डाल लेते हैं।
POCO C71 में डुअल-टोन फिनिश के साथ एक आकर्षक डिजाइन दिया गया है। इस फोन को दो स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। POCO C71 की कीमत बेस मॉडल 4जीबी रैम +64जीबी के लिए 6,499 रुपये है, जबकि टॉप मॉडल 6जीबी रैम+ 128जीबी में 7,499 रुपये का पड़ेगा। नए पोको फोन की सेल 8 अप्रैल को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। यह फोन डेजर्ट गोल्ड, कूल ब्लू और पावर ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा।
POCO C71 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 6.88-इंच HD+ (1640×720 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, वॉटरड्रॉप नॉच, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स हाई ब्राइटनेस मोड और वेट हैंड टच सपोर्ट है। फोन Unisoc T7250 SoC प्रोसेसर द्वारा संचालित है। यह 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में 32MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है।
Blockbuster Design. Blockbuster Display.
Experience the big-screen thrill with a 120Hz refresh rate and a premium split-grid design✨
पढ़ें :- 5G Phone Under ₹10000: 50MP डुअल रियर कैमरा और 5160mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ 5G फोन; चेक करें डिटेल्स
First Sale on 8th April on #Flipkart
Know More: https://t.co/S1ofIkqcQF#POCOC71 #TheUltimateBlockbuster pic.twitter.com/LVnBI5Q27R
— POCO India (@IndiaPOCO) April 4, 2025
नए पोको फोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी दी गयी है। बॉक्स में 15W का चार्जर भी मिलता है। यह आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 पर चलता है। फोन दो साल के Android अपग्रेड और चार साल के सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है। इसके अलावा, POCO C71 साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक, धूल और पानी से बचाव के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है।