1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ भगदड़ मामले अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को भेजा लीगल नोटिस, बीबीसी रिपोर्ट  पर उचित कार्रवाई की मांग की

महाकुंभ भगदड़ मामले अमिताभ ठाकुर ने सीएम योगी को भेजा लीगल नोटिस, बीबीसी रिपोर्ट  पर उचित कार्रवाई की मांग की

आजाद अधिकार सेना (Azad Adhikar Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को महाकुंभ भगदड़ मामले (Maha Kumbh Stampede Case) में बीबीसी रिपोर्ट (BBC Report) के क्रम में व्यक्तिगत स्तर पर लीगल नोटिस (Legal Notice) भेजी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। आजाद अधिकार सेना (Azad Adhikar Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) को महाकुंभ भगदड़ मामले (Maha Kumbh Stampede Case) में बीबीसी रिपोर्ट (BBC Report) के क्रम में व्यक्तिगत स्तर पर लीगल नोटिस (Legal Notice) भेजी है।

पढ़ें :- SC ने IndiGO संकट पर दायर याचिका की तत्काल सुनवाई से किया इनकार, कहा- सरकार ने संज्ञान लिया और कार्रवाई की

रजिस्टर्ड डाक, सोशल मीडिया तथा ईमेल के माध्यम से भेजी इस नोटिस में उन्होंने कहा है कि बीबीसी रिपोर्ट ने कुल 82 मौतों की बात कही है, जिसमें 26 लोगों को गैर कानूनी ढंग से 5 लाख रुपए कैश देने के तथ्य शामिल हैं, जबकि आदित्यनाथ ने 19 फरवरी को विधानसभा में कुल मौतों की संख्या 37 बताई गई थी। संभव है उन्हें अधिकारियों ने गलत जानकारी दी हो या यह भी संभव है कि बीबीसी की रिपोर्ट फर्जी हो।

अमिताभ ठाकुर ने योगी आदित्यनाथ को अपने स्तर से बीबीसी रिपोर्ट के तथ्यों को सत्यापित करते हुए उनके सही पाए जाने पर दोषी अधिकारियों को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई और एफआईआर करने के साथ सभी शेष 45 मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख का मुआवजा देने की मांग की है। इसके विपरीत रिपोर्ट फर्जी पाए जाने पर बीबीसी पर एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग भी की है।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि बीबीसी ने अपने रिपोर्ट में तमाम डिटेल दिए हैं, अतः सरकार यह काम 7 दिनों में आसानी से कर सकती है। उन्होंने कहा कि यदि इनमें से कोई कार्यवाही नहीं की जाती है तो वे भविष्य में अपने किसी भी विधिक कार्यवाही में योगी आदित्यनाथ को इस मामले में प्रमुख उत्तरदाई व्यक्ति मानने को बाध्य होंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...