Amul Team Sponsor : आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 देशों की तैयारियों में जुट गईं हैं। यह टूर्नामेंट संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) में खेला जाएगा। इस दौरान साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की जर्सी पर भारतीय ब्रांड अमूल (Amul) का लोगो नजर आएगा।
Amul Team Sponsor : आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए सभी 20 देशों की तैयारियों में जुट गईं हैं। यह टूर्नामेंट संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) और वेस्टइंडीज (West Indies) में खेला जाएगा। इस दौरान साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की जर्सी पर भारतीय ब्रांड अमूल (Amul) का लोगो नजर आएगा।
दरअसल, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने अमूल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना टीम स्पॉन्सर (Team Sponsor) घोषित किया। इस बात की जानकारी बोर्ड ने एक्स पोस्ट में दी है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने लिखा, ‘हमें वेस्ट इंडीज और यूएसए में आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 के लिए प्रोटियाज पुरुष टीम के टीम प्रायोजक के रूप में अमूल की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।’
🤝 We are delighted to announce Amul as the team sponsor to the Proteas men’s team for the ICC Men’s T20 Cricket World Cup 2024 in the West Indies and USA.
The Proteas will kick off their T20 World Cup campaign with three league matches against Sri Lanka, Netherlands and… pic.twitter.com/lG8tDcCLrL
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) May 2, 2024
पढ़ें :- IND vs SA T20 Series: कल से शुरू होगी भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज, जानिए कब कब खेला जाएगा मैच
बोर्ड ने आगे लिखा, ‘प्रोटियाज़ 3 से 10 जून तक न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका, नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ तीन लीग मैचों के साथ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा। फिर उनकी यात्रा वेस्ट इंडीज की ओर बढ़ जाती है, जहां वे 14 जून को सेंट विंसेंट के अर्नोस वेले क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ मैच के साथ लीग चरण का समापन करेंगे। बड़ी एक्शन की उलटी गिनती अब शुरू होती है!’