1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. RBI ने 75 ट्रेडिंग एप्स को लेकर जारी किया अलर्ट, forex से नहीं है ऑथराइज्ड

RBI ने 75 ट्रेडिंग एप्स को लेकर जारी किया अलर्ट, forex से नहीं है ऑथराइज्ड

ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) करने वालों लिए ये खबर बड़े काम की है। ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading)  का यह शौक आपको भारी नुकसान करा सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद सरकार कह रही है। सरकार की साइबर सिक्योरिटी विंग (Cyber Security Wing) साइबर दोस्त (Cyber Dost) ने ट्रेडिंग एप Angel Guard को लेकर चेतावनी जारी की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading) करने वालों लिए ये खबर बड़े काम की है। ऑनलाइन ट्रेडिंग (Online Trading)  का यह शौक आपको भारी नुकसान करा सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद सरकार कह रही है। सरकार की साइबर सिक्योरिटी विंग (Cyber Security Wing) साइबर दोस्त (Cyber Dost) ने ट्रेडिंग एप Angel Guard को लेकर चेतावनी जारी की है।

पढ़ें :- RedMagic 11 Air का डिज़ाइन और कलर वेरिएंट आधिकारिक तौर पर सामने आए, कई फीचर्स का भी खुलासा

साइबर दोस्त ने क्या कहा?

गृह मंत्रालय (Home Ministry) के अधीन संचालित साइबर दोस्त (Cyber Dost) ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि धोखाधड़ी का शिकार न बनें – ज्ञान से अपने आप को सशक्त बनाएं और निवेशों की सुरक्षा करें। अकाउंट से एक एप का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जो कि Angel Guard एप का है।

सीधे शब्दों में कहें तो सरकार ने Angel Guard एप को यूज करने से मना किया है। यदि आप इस Angel Guard के जरिए ट्रेडिंग करते हैं, मार्केट में पैसा निवेश करते हैं तो आपको भारी नुकसान हो सकता है और आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

RBI ने भी दी चेतावनी

पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू

आपको याद दिला दें कि कुछ दिन पहले ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 75 ऐसे ट्रेडिंग एप्स को लेकर अलर्ट जारी किया है जो forex से ऑथराइज्ड नहीं हैं। इन एप्स के जरिए ट्रेडिंग करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है और आपकी गाढ़ी कमाई डूब जाएगी। आरबीआई (RBI) के मुताबिक इन एप्स के जरिए आपके साथ फाइनेंशियल धोखाधड़ी हो सकती है और इसकी जिम्मेदारी सरकार और RBI की नहीं होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...