1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Hydrogen Bomb फोड़ने वाले थे, फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा…राहुल गांधी के आरोपों पर अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार

Hydrogen Bomb फोड़ने वाले थे, फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा…राहुल गांधी के आरोपों पर अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कथित 'वोट चोरी' के आरोपों पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, चुनाव दर चुनाव हार और जनता से नकार दिए जाने वाले एक नेता जिनके नेतृत्व में लगभग 90 चुनाव कांग्रेस पार्टी हारी, उनकी हताशा निराशा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कथित ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, चुनाव दर चुनाव हार और जनता से नकार दिए जाने वाले एक नेता जिनके नेतृत्व में लगभग 90 चुनाव कांग्रेस पार्टी हारी, उनकी हताशा निराशा दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। आरोपों की राजनीति को इन्होंने अपना आभूषण बना लिया है और जब चुनाव आयोग इन आरोपों को सत्यापित करने के लिए कहती है तो पीठ दिखाकर भाग जाते हैं।

पढ़ें :- रूसी राष्ट्रपति के भारत दौरे से पहले राहुल गांधी का पीएम मोदी पर गंभीर आरोप, सरकार विदेशी अतिथियों को नेता प्रतिपक्ष से न मिलने को कहती है

इसके साथ ही कहा, राहुल गांधी, आज की प्रेस वार्ता में Hydrogen Bomb फोड़ने वाले थे, फुलझड़ी से काम चलाना पड़ा, वो भी फुस्स हो गई। चुनाव आयोग ने कहा है कि ऑनलाइन किसी भी वोट को नहीं काटा जा सकता है और बगैर किसी की बात सुने उसका वोट नहीं काटते, उस पर निर्णय नहीं करते।

2023 में आलंद विधानसभा में नाम काटने के असफल प्रयास किए गए। इस पर चुनाव आयोग ने ही FIR करने को कहा था। चुनाव आयोग ने मोबाइल नंबर और IP एड्रेस पहले ही उपलब्ध करा दिया है। इतना सब करने के बाद कांग्रेस शासित कर्नाटक की CID ने अब तक क्या किया? रिकॉर्ड के अनुसार, आलंद विधानसभा कांग्रेस के ​उम्मीदवार ने ही जीता था। तो क्या कांग्रेस ने वोट चोरी करके जीता था?

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जब चुनाव आयोग आरोपों पर शपथ पत्र देने को कहती है तो ये मुकर जाते हैं। गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है। आरोप लगाने के बाद माफी मांगने का काम और कोर्ट से फटकार खाने का काम राहुल गांधी का हो गया है। हर मामले में इनको फटकार ही लगी है।

 

पढ़ें :- SIR लोकतंत्र व संविधान के लिए खतरा, भाजपा सरकार इसके जरिए लोगों से छीनना चाहती है वोट डालने का अधिकार : अवधेश प्रसाद

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...