HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Aparna Vastare passes away: 57 साल की एक्ट्रेस अपर्णा वस्तारे ने दुनिया को कहा अलविदा, कैंसर से हारी जंग

Aparna Vastare passes away: 57 साल की एक्ट्रेस अपर्णा वस्तारे ने दुनिया को कहा अलविदा, कैंसर से हारी जंग

मनोरंजन जगत से आई दुखद खबर प्रसिद्ध कन्नड़ एक्ट्रेस और प्रस्तुतकर्ता अपर्णा वस्तारे का निधन हो गया है। अपर्णा ने बेंगलुरु स्थित अपने बनशंकरी स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी अपर्णा के पति नागराज वास्तारे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है. उन्होंने खुलासा किया कि अपर्णा फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थीं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Aparna Vastare passes away: मनोरंजन जगत से आई दुखद खबर प्रसिद्ध कन्नड़ एक्ट्रेस और प्रस्तुतकर्ता अपर्णा वस्तारे (Aparna Vastare) का निधन हो गया है। अपर्णा ने बेंगलुरु स्थित अपने बनशंकरी स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी अपर्णा के पति नागराज वास्तारे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है. उन्होंने खुलासा किया कि अपर्णा फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थीं। उनका कैंसर स्टेज चार का था. ये खबर मिलते ही अपर्णा (Aparna Vastare) के फैंस और सहकर्मी सदमे में आ गए. वे उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं.

पढ़ें :- Gurucharan Singh Death Prediction : तारक मेहता फेम एक्टर ने अपनी मौत की भविष्यवाणी, बोले-'13 या 14 जनवरी को मैं...'

गौरतलब है कि अर्पणा न सिर्फ कन्नड़ Industry की मशहूर एक्ट्रेस थीं, बल्कि एक टीवी प्रेजेंटर और रेडियो जॉकी भी थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म मसनदा खुवु से की थी। 90 के दशक में अपर्णा ने डीडी चंदना पर कई शो होस्ट किए, जिसमें उन्हें काफी सफलता हासिल हुई। अपर्णा को लोग घर-घर में पहचानते थे. अपर्णा ने 2015 से 2021 तक स्केच कॉमेडी शो माजा टॉकीज में काम किया।

उन्होंने वरलक्ष्मी के किरदार से सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा अपर्णा मुक्ता और मुदाला माने जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। अपर्णा रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने बिग बॉस कन्नड़ के पहले सीज़न में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत कई फिल्म, टेलीविजन, साहित्यिक और राजनीतिक हस्तियों ने अपर्णा के निधन पर शोक जताया है.

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...