मनोरंजन जगत से आई दुखद खबर प्रसिद्ध कन्नड़ एक्ट्रेस और प्रस्तुतकर्ता अपर्णा वस्तारे का निधन हो गया है। अपर्णा ने बेंगलुरु स्थित अपने बनशंकरी स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी अपर्णा के पति नागराज वास्तारे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है. उन्होंने खुलासा किया कि अपर्णा फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थीं।
Aparna Vastare passes away: मनोरंजन जगत से आई दुखद खबर प्रसिद्ध कन्नड़ एक्ट्रेस और प्रस्तुतकर्ता अपर्णा वस्तारे (Aparna Vastare) का निधन हो गया है। अपर्णा ने बेंगलुरु स्थित अपने बनशंकरी स्थित आवास पर अंतिम सांस ली। इस बात की जानकारी अपर्णा के पति नागराज वास्तारे ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की है. उन्होंने खुलासा किया कि अपर्णा फेफड़ों के कैंसर से जूझ रही थीं। उनका कैंसर स्टेज चार का था. ये खबर मिलते ही अपर्णा (Aparna Vastare) के फैंस और सहकर्मी सदमे में आ गए. वे उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं.
गौरतलब है कि अर्पणा न सिर्फ कन्नड़ Industry की मशहूर एक्ट्रेस थीं, बल्कि एक टीवी प्रेजेंटर और रेडियो जॉकी भी थीं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म मसनदा खुवु से की थी। 90 के दशक में अपर्णा ने डीडी चंदना पर कई शो होस्ट किए, जिसमें उन्हें काफी सफलता हासिल हुई। अपर्णा को लोग घर-घर में पहचानते थे. अपर्णा ने 2015 से 2021 तक स्केच कॉमेडी शो माजा टॉकीज में काम किया।
ನಟಿ, ಖ್ಯಾತ ನಿರೂಪಕಿ ಅಪರ್ಣಾ ಅವರ ನಿಧನದ ಸುದ್ದಿ ತಿಳಿದು ನೋವಾಯಿತು. ಸರ್ಕಾರಿ ಸಮಾರಂಭಗಳು ಸೇರಿದಂತೆ ಕನ್ನಡದ ಪ್ರಮುಖ ವಾಹಿನಿಗಳ ಕಾರ್ಯಕ್ರಮಗಳಲ್ಲಿ ಕನ್ನಡ ಭಾಷೆಯಲ್ಲಿ ಅತ್ಯಂತ ಸೊಗಸಾಗಿ ನಿರೂಪಣೆ ಮಾಡುತ್ತಾ ನಾಡಿನ ಮನೆಮಾತಾಗಿದ್ದ ಬಹುಮುಖ ಪ್ರತಿಭೆಯೊಂದು ಬಹುಬೇಗ ನಮ್ಮನ್ನು ಅಗಲಿರುವುದು ದುಃಖದ ಸಂಗತಿ.
ಮೃತ ಅಪರ್ಣಾಳ ಆತ್ಮಕ್ಕೆ ಶಾಂತಿ… pic.twitter.com/VKcta8xr9z
— CM of Karnataka (@CMofKarnataka) July 11, 2024
पढ़ें :- Hina Khan pic: Third Stage Breast Cancer से जूझ रही Hina Khan ने कराया हॉट फोटोशूट
उन्होंने वरलक्ष्मी के किरदार से सभी का दिल जीत लिया। इसके अलावा अपर्णा मुक्ता और मुदाला माने जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। अपर्णा रियलिटी शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं. उन्होंने बिग बॉस कन्नड़ के पहले सीज़न में एक प्रतियोगी के रूप में भाग लिया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया समेत कई फिल्म, टेलीविजन, साहित्यिक और राजनीतिक हस्तियों ने अपर्णा के निधन पर शोक जताया है.