1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Health Tips: क्या वजन घटाने के लिए आप भी ले रहे हैं No-Carb Diet? नुकसान जानकर उड़ जाएगा आपका होश

Health Tips: क्या वजन घटाने के लिए आप भी ले रहे हैं No-Carb Diet? नुकसान जानकर उड़ जाएगा आपका होश

आज कल लोग वेट लॉस को लेकर तरह तरह की डाइट अपनाते हैं जो की कुछ मायने में फायदेमंद होता वहीं कुछ मायेने नुकसान करता है इन्हीं से एक है No-Carb Diet! दरअसल कई लोगों को लगता है कि कार्बोहाइड्रेट पूरी तरह से छोड़ देने से वजन जल्दी कम होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कई गंभीर नुकसान (No-Carb Diet Side Effects) भी हो सकते हैं?

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

आज कल लोग वेट लॉस को लेकर तरह तरह की डाइट अपनाते हैं जो की कुछ मायने में फायदेमंद होता वहीं कुछ मायेने नुकसान करता है इन्हीं से एक है No-Carb Diet! दरअसल कई लोगों को लगता है कि कार्बोहाइड्रेट पूरी तरह से छोड़ देने से वजन जल्दी कम होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके कई गंभीर नुकसान (No-Carb Diet Side Effects) भी हो सकते हैं?

पढ़ें :- Winter Immunity Boosting :सर्दियों में इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए शामिल करें डाइट में शामिल ये फूड, बीमारी से होगी सुरक्षा

शरीर में रहेगी एनर्जी की कमी

कार्बोहाइड्रेट हमारे शरीर के लिए एनर्जी का मेन सोर्स हैं। खासकर हमारे दिमाग को सही से काम करने के लिए ग्लूकोज की जरूरत होती है, जो कार्बोहाइड्रेट से मिलता है। जब आप इन्हें लेना बंद कर देते हैं, तो आपको थकान, कमजोरी और ध्यान लगाने में दिक्कत महसूस हो सकती है।

पाचन से जुड़ी परेशानियां

फल, सब्जियां और अनाज जैसे कार्ब्स में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है। फाइबर हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम को हेल्दी रखने के लिए बहुत जरूरी है।

पढ़ें :- Metal Cooking Utensils : इस धातु के बर्तन में बना खाना होता है औषधि समान? डे-टू-डे कुकिंग में पोषक तत्व  प्रभावी रूप में मिलते हैं

पोषक तत्वों की कमी

कई हेल्दी कार्ब्स वाले फूड्स, जैसे कि फल और साबुत अनाज (Whole Grains), विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरे होते हैं। इन्हें अपनी डाइट से हटाने पर आपके शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी हो सकती है, जिससे आपकी इम्युनिटी भी कमजोर हो सकती है।

मूड स्विंग्स और चिड़चिड़ापन

कार्बोहाइड्रेट सेरोटोनिन नामक हार्मोन को बनाने में मदद करते हैं.

 

पढ़ें :- Winter Hari Matar :  हरी मटर को सर्दियों का सुपर फूड कहा जाता है ,  इम्यूनिटी और एनर्जी लेवल बढ़ता है

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...