1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Armenia PM  Nikol Pashinyan : आर्मेनिया में सियासी तूफान,प्रधानमंत्री निकोल पाशियन खुद को साबित करने की पेशकश की

Armenia PM  Nikol Pashinyan : आर्मेनिया में सियासी तूफान,प्रधानमंत्री निकोल पाशियन खुद को साबित करने की पेशकश की

कॉकेशियन देश आर्मेनिया में सियासी तूफान आ गया है। यहां एक पादरी ने देश के प्रधानमंत्री निकोल पाशियन पर धर्म बदलने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Armenia PM  Nikol Pashinyan : कॉकेशियन देश आर्मेनिया में सियासी तूफान आ गया है। यहां एक पादरी ने देश के प्रधानमंत्री निकोल पाशियन पर धर्म बदलने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इस आरोप के बाद पूरे देश की राजनीति गर्म हो गई है।  विवादों से घिरे पीएम पाशियन ने चर्च के सामने खड़े होकर खुद को ‘सच्चा ईसाई’ साबित करने की पेशकश की है। पाशियन ने खुद चर्च के सामने इसलिए पेश होने के लिए कहा है, क्योंकि यहूदी धर्म में भी इस्लाम की तरह पुरुषों का खतना करने की परंपरा है। इसलिए पीएम ने चर्च के सामने खुद को एक्सपोज करने की पेशकश की है।

पढ़ें :- USA और भारत दस दिसबंर से द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर करेंगे बातचीत, इसी कैलंडर वर्ष में पहले चरण के समझौते पर होंगे हस्ताक्षर

हालांकि, प्रधानमंत्री निकोल ने अपने ईसाई होने के सबूत देने के साथ ही, देश के कई पादरियों, बिजनेसमैन और विपक्षी पार्टियों के नेताओं को हिरासत में ले लिया है। पाशियन ने सभी पर तख्ता पलटने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद जैसे मामले दर्ज कराए हैं। पादरियों की गिरफ्तारियों पर जनता भड़क गई है. जगह-जगह पुलिस और जनता के बीच झड़प हो रही हैं सुरक्षाबलों के जबरदस्ती चर्च में घुसने की तस्वीरें भी सामने आई हैं।

इस विवाद की जड़ उस घटना से सम्बंधित है, जब प्रधानमंत्री ने एक प्रमुख पादरी पर न सिर्फ धर्म विरोधी आचरण का आरोप लगाया, बल्कि यह भी दावा किया कि वह एक एक लड़की के पिता हैं। इस आरोप के बाद चर्च और सरकार के बीच बड़ी टक्कर देखी जा रही है।

 

 

पढ़ें :- सूडान में पैरामिलिट्री RSF ने किंडरगार्टन पर किया बड़ा ड्रोन हमला, 43 बच्चों समेत 79 नागरिकों की मौत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...