1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhipur violence : लखीपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से मिली जमानत

Lakhipur violence : लखीपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से मिली जमानत

लखीपुर हिंसा (Lakhipur violence)  के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' (Union Minister of State for Home Ajay Mishra 'Teni') के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से गुरुवार को जमानत मिल गई है। बीते तीन अक्तूबर 2021 को खीरी जिले में उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले में आशीष मिश्र मुख्य आरोपी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

 

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

नई दिल्ली। लखीपुर हिंसा (Lakhipur violence)  के मुख्य आरोपी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ (Union Minister of State for Home Ajay Mishra ‘Teni’) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से गुरुवार को जमानत मिल गई है। बीते तीन अक्तूबर 2021 को खीरी जिले में उपद्रव के बाद हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत के मामले में आशीष मिश्र मुख्य आरोपी है।

लखीमपुर हिंसा केस में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्रा को जमानत दी है। इस मामले पर सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। कोर्ट ने अब फैसला सुनाते हुए जमानत दे दी है। उम्मीद है कि आशीष मिश्रा कल तक जेल से बाहर आ सकते हैं।

चार्जशीट में SIT ने बताया था मुख्य आरोपी लखीमपुर हिंसा केस में उत्तर प्रदेश SIT ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल की थी। 5000 पन्ने की चार्जशीट में एसआईटी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया था। इतना ही नहीं एसआईटी के मुताबिक, आशीष घटनास्थल पर ही मौजूद था।

फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी ने पुष्टि करते हुए कहा कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा के दौरान आरोपी अंकित दास और आशीष मिश्रा की लाइसेंसी बंदूकों से गोलियां चलाई गई थीं। लखीमपुर पुलिस ने आशीष मिश्रा और अंकित दास के लाइसेंसी हथियार जब्त किए थे। सभी हथियारों को 15 अक्टूबर को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था। किसानों का आरोप था कि आशीष और अंकित ने हिंसा के दौरान कई राउंड फायरिंग की थी। हालांकि दोनों ने इससे इनकार किया था।

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...