1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Asia Cup 2022 India-Hong Kong: हॉन्ग कॉन्ग ने जीता टॉस, भारत करेगी पहले बल्लेबाजी, हार्दिक पांड्या की जगह इस खिलाड़ी को मौका

Asia Cup 2022 India-Hong Kong: हॉन्ग कॉन्ग ने जीता टॉस, भारत करेगी पहले बल्लेबाजी, हार्दिक पांड्या की जगह इस खिलाड़ी को मौका

एशिया कप 2022 में कुछ देर बाद भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच भिड़ंत होगी। हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है, जबकि भारत बल्लेबाजी करेगा। भारत का एशिया कप में दूसरा मुकाबाला है। वहीं, प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या को जगह नहीं मिली है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Asia Cup 2022 India-Hong Kong:  एशिया कप 2022 में कुछ देर बाद भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच भिड़ंत होगी। हॉन्ग कॉन्ग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है, जबकि भारत बल्लेबाजी करेगा। भारत का एशिया कप में दूसरा मुकाबाला है। वहीं, प्लेइंग इलेवन में हार्दिक पांड्या को जगह नहीं मिली है।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। उनकी जगह ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि, पिछले मैच में हार्दिक पांड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया था और पाकिस्तान को चीत कर दिया था। बता दें कि, पहला मुकाबाला भारत ने पाकिस्तान के साथ खेला था। इस मुकाबाले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था।

भारत की प्लेइंग इलेवनः
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

हॉन्ग कॉन्ग की प्लेइंग इलेवनः
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजानफर

पढ़ें :- हम आवाज उठाते रहते हैं, हम डरने वाले नहीं हैं...प्रियंका गांधी का पीएम मोदी पर निशाना
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...