HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Asia University Rankings 2023 : एशिया के टॉप विश्वविद्यालयों की सूची में जामिया का बजा डंका

Asia University Rankings 2023 : एशिया के टॉप विश्वविद्यालयों की सूची में जामिया का बजा डंका

Asia University Rankings 2023: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने लंदन बेस्ड टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2023 में देश के टॉप 10 संस्थानों में जगह बनाकर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।   यूनिवर्सिटी उल्लेखनीय सुधार के साथ एशिया में 128वें स्थान पर पहुंच गई है।   

By संतोष सिंह 
Updated Date

Asia University Rankings 2023: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) ने लंदन बेस्ड टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2023 में देश के टॉप 10 संस्थानों में जगह बनाकर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है।   यूनिवर्सिटी उल्लेखनीय सुधार के साथ एशिया में 128वें स्थान पर पहुंच गई है।   जामिया यूनिवर्सिटी (Jamia University)  पिछले साल एशिया रैंकिंग (Asia  Rankings) में 160वें स्थान पर थी, जो इस साल 32 रैंक के सुधार के साथ 128वें स्थान पर पहुंचई है।   32 रैंक के सुधार के साथ, जामिया देश के उन चुनिंदा संस्थानों में से एक है, जिसने रैंकिंग में असाधारण प्रदर्शन किया है।

पढ़ें :- CG सिविल सोसाइटी ने नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा लीगल नोटिस, 7 दिनों में कैंसर के इलाज का डॉक्यूमेंट पेश करें, नहीं तो देने होंगे 850 करोड़

टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (Times Higher Education Asia University Ranking) ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (World University Ranking) के 13 प्रदर्शन संकेतकों/मापदंडों पर 31 देशों के 669 यूनिवर्सिटी के प्रदर्शन का आकलन किया, लेकिन उन्हें एशिया के संस्थानों की विशेषताओं को प्रतिबिंबित करने के लिए पुन: कैलिब्रेट किया गया।  एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग (Asia University Rankings) में शामिल संस्थानों को शिक्षण, अनुसंधान, ज्ञान हस्तांतरण और अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिकोण के आधार पर आंका गया है।

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में जामिया जामिया

दुनिया की यूनिवर्सिटी रैंकिंग (University Ranking) में भी लगातार अपनी रैंक बनाए हुए है।   हाल ही में घोषित द वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग- 2021 (The World University Ranking – 2021) में इसे 601-800वां स्थान दिया गया था।   इस प्रदर्शन से उत्साहित जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर (पद्मश्री) ने कहा कि यह पूरे जामिया समुदाय के लिए बहुत गर्व और संतुष्टि की बात है क्योंकि यह उपलब्धि शिक्षकों, गैर-शिक्षण कर्मचारियों और अन्य लोगों द्वारा की गई कड़ी मेहनत को दर्शाती है।  हमारे प्रयासों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिली है और मुझे उम्मीद है कि यूनिवर्सिटी आने वाले वर्षों में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बनाने के प्रयास जारी रखेगा।

पढ़ें :- Badaun Bridge Accident : Google ने पहली बार दिया रिएक्शन, 3 लोगों की मौत पर कह दी इतनी बड़ी बात
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...