HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Assembly Election: जम्मू कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में होंगे विधानसभा के चुनाव, 4 अक्टूबर को आयेंगे नतीजे

Assembly Election: जम्मू कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में होंगे विधानसभा के चुनाव, 4 अक्टूबर को आयेंगे नतीजे

हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का एलान किया है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे, जबकि हरियाणा में एक चरण में विधानसभा के चुनाव होंगे। दोनों राज्यों में चार अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Assembly Election: हरियाणा और जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव की तारीखों का एलान किया है। जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव होंगे, जबकि हरियाणा में एक चरण में विधानसभा के चुनाव होंगे। दोनों राज्यों में चार अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।

पढ़ें :- Jammu-Kashmir: बडगाम में दर्दनाक हादसा, BSF जवानों को ले जा रही बस खाई में गिरी, दो दर्जन जवान घायल

जम्मू कश्मीर में पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे के लिए 25 सितंबर और तीसरे चरण के लिए एक अक्टूबर को मतदान होगा। वहीं, हरियाणा में एक अक्टूबर को वोटिंग होगी और चार अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आगामी चुनावों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि, ‘जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 74 जनरल, 9 ST और 7 SC हैं। मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता होंगे। जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि, जम्मू-कश्मीर में पार्टियों ने एक और अनुरोध किया था कि उनके जो उम्मीदवार हैं, और पार्टी के पदाधिकारी हैं उन सभी को बराबर सुरक्षा मिले ऐसा ना हो किसी को कम सुरक्षा मिले। हमने इसे लेकर दिशा निर्देश दे दिए हैं कि सभी उम्मीदवारों को सुरक्षा मिले।

इसके साथ ही कहा, हरियाणा में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 73 जनरल, ST-0 और SC- 17 हैं। कुल मतदाताओं की संख्या 2.01 करोड़ हैं, जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1.06 करोड़, महिला मतदाताओं की संख्या 0.95 करोड़ है।

पढ़ें :- Video of Killing Terrorists: बारामूला में आतंकियों के खात्मे का वीडियो आया सामने; जान बचाने की कोशिश करते दिखे टेररिस्ट

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...