1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto Expo 2025 : Suzuki Access और Gixxer SF 250 लॉन्च, कीमत 81,700 रुपये से शुरू

Auto Expo 2025 : Suzuki Access और Gixxer SF 250 लॉन्च, कीमत 81,700 रुपये से शुरू

Auto Expo 2025 का शुक्रवार को आगाज होते ही नए-नए मॉडल्स पेश होने लगे हैं। मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार E Vitara से पर्दा उठने के बाद अब Suzuki Motorcycle India ने ग्राहकों के लिए Access Scooters और Gixxer बाइक का नया फ्लेक्स फ्यूल मॉडल लॉन्च कर दिया है। सुजुकी कंपनी (Suzuki Company) के ये नए मॉडल्स किस कीमत में उतारे गए हैं और इन मॉडल्स में आप लोगों को क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। Auto Expo 2025 का शुक्रवार को आगाज होते ही नए-नए मॉडल्स पेश होने लगे हैं। मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार E Vitara से पर्दा उठने के बाद अब Suzuki Motorcycle India ने ग्राहकों के लिए Access Scooters और Gixxer बाइक का नया फ्लेक्स फ्यूल मॉडल लॉन्च कर दिया है। सुजुकी कंपनी (Suzuki Company) के ये नए मॉडल्स किस कीमत में उतारे गए हैं और इन मॉडल्स में आप लोगों को क्या-क्या बदलाव देखने को मिलेंगे? आइए जानते हैं-

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

Suzuki Access 125 Price 

नए सुजुकी एक्सेस स्कूटर के बेस वेरिएंट की कीमत 81 हजार 700 रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है। वहीं, इस स्कूटर के टॉप मॉडल की कीमत 93,300 रुपये (एक्स शोरूम) तय की गई है।

इंजन और फीचर्स
सुजुकी एक्सेस का नए मॉडल में 125 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो OBD2 कम्पैटिबल है। ये इंजन 8.3bhp की पावर और 10.2Nm टॉर्क को जेनरेट करता है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस इंजन के साथ अब ग्राहकों को पहले की तुलना में ज्यादा माइलेज का फायदा मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो सुजुकी एक्सेस 125 में ब्लूटूथ सपोर्ट वाला इंस्ट्रूमेंट कल्सटर दिया गया है जिस पर आपको रेन अलर्ट जैसी जरूरी जानकारी मिलेगी।

Suzuki Gixxer SF 250 Price 
Suzuki ने अपनी पहली फ्लेक्स फ्यूल से दौड़ने वाली मोटरसाइकिल Gixxer SF 250 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 2 लाख 16 हजार 500 रुपये (एक्स शोरूम) है। इस बाइक के स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना फ्लेक्स फ्यूल वाला मॉडल 25 हजार रुपये महंगा है।

पढ़ें :- Tata Punch Facelift :  टेस्टिंग के दौरान दिखा टाटा पंच फेसलिफ्ट का नया लुक ,  जानें बदलाव और कीमत

इंजन और कलर ऑप्शन्स
Gixxer SF 250 Flex Fuel वेरिएंट में 85 फीसदी तक एथनॉल का यूज किया जा सकता है और इसके लिए कंपनी ने मोडिफाइर इंजेक्टर, फ्यूल फिल्टर और फ्यूल पंप को अपग्रेड किया है। इंजन की बात करें तो Gixxer SF 250 का फ्लेक्स फ्यूल मॉडल 9300rpm पर 27bhp की पावर और 7300rpm पर 23Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। ये बाइक 5 के बजाय 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ उतारी गई है। इस बाइक को मैट ब्लैक और मैट रेड दो कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकेगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...