HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News: मंहिद्रा थार को टक्कर देने के लिए आ रही है मारुति की ये SUV, कीमत भी है कम

Auto News: मंहिद्रा थार को टक्कर देने के लिए आ रही है मारुति की ये SUV, कीमत भी है कम

महिंद्रा थार की इन दिनों खूब डिमांड है। थार अपने धांसू लुक और इंटीरियर के लिए जानी जाती है। थार को टक्कर देने के लिए जल्द ही महिंद्रा की एक गाड़ी आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मारुति सुजुकी ​जिम्नी को एक बार फिर स्पॉट किया गया है। इस बार नए फोटे सामने आए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Auto News: महिंद्रा थार की इन दिनों खूब डिमांड है। थार अपने धांसू लुक और इंटीरियर के लिए जानी जाती है। थार को टक्कर देने के लिए जल्द ही महिंद्रा की एक गाड़ी आने वाली है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो मारुति सुजुकी ​जिम्नी को एक बार फिर स्पॉट किया गया है। इस बार नए फोटे सामने आए हैं।

पढ़ें :- Atiqa Mir: भारत की 10 वर्षीय अतीका मीर इतिहास रचने को तैयार; विश्व सीरीज कार्टिंग में भाग लेने वाली देश की पहली महिला होंगी

फोटोज में ये ऑफरोड SUV पूरी तरह वॉलपेपर से कवर है। हालांकि, इस फोटो से ये साफ हो गया कि ये एसयूवी 5 डोर है। फोटोज को देखकर ये भी साफ होता है कि ये SUV काफी लंबी होगी।इसका एक्सटीरियर जितना धांसू दिख रहा है, इंटीरियर उनती ही लग्जरी है। ऐसा कहा जा रहा है कि 2023 में मारुति सुजकी अपनी इस गाड़ी को लांच कर सकती है।

भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला मंहिद्रा की थार से होगा। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत थार से कम होगी। ऐसे में ये उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन बन सकती है जिनका बजट कम होता है। बता दें कि महिंद्रा थार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.79 लाख रुपए है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...