ह्यून्दे मोटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में नई स्टारिया एमपीवी से पर्दा हटा लिया है। भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान इस कार को कई बार देखा जा चुका है और कंपनी इसे जल्द लॉन्च करने वाली है।
New Hyundai Staria MPV : ह्यून्दे मोटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में नई स्टारिया एमपीवी से पर्दा हटा लिया है। भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान इस कार को कई बार देखा जा चुका है और कंपनी इसे जल्द लॉन्च करने वाली है। ह्यून्दे वैश्विक बाजार में पहले से स्टारिया एमपीवी बेच रही है। फिलहाल इसे दर्शकों की प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए शोकेस किया गया है। ह्यून्दे स्टारिया एमपीवी की लंबाई 5.2 मीटर है जिसके अगले हिस्से में बंपर पर पतले साइज के एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं।
इंडियन फैमिली के लिए सटीक विकल्प
ह्यून्दे एमपीवी एक साथ 11 लोगों की बैठक वाला विकल्प मिलता है। बड़े साइज की इंडियन फैमिली के लिए ये विकल्प सटीक साबित हो सकता है। इसे किआ कार्निवल वाले प्लेटफॉर्म (Carnival platforms) पर ही तैयार किया गया है, इसका मतलब केबिल में बैठने के लिए खूब सारी जगह मिलेगी। बीच वाली रो में आपको कैप्टन सीट्स का विकल्प मिलेगा जिससे इससे बहुत आरामदायक यात्रा भी की जा सकेगी।
फीचर्स
स्टारिया एमपीवी में इसके साथ कई इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल(Electronic control) और सीट अडजस्टमेंट जैसे फीचर्स भी मिले हैं, वहीं बहुत बड़े साइज की सनरूफ भी यहां मिली है।
इंजन की ताकत
ह्यून्दे स्टारिया को साइज के हिसाब से 3.5 लीटर का वी6 पेट्रोल इंजन मिलता है जो 8-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है। ये इंजन 2 ट्यूनिंग में आता है जिनमें से पहला 268 बीएचपी और 331 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है, वहीं दूसरी ट्यूनिंग में इंजन की ताकत 237 बीएचपी और 310 एनएम पीक टॉर्क रह जाती है। इसके अलावा कंपनी ने एमपीवी को 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया है जो 175 बीएचपी ताकत और 431 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिलने वाले हैं।