HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News : MG Air EV सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार इस दिन होगी लॉन्च,अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार की कीमत है इतनी

Auto News : MG Air EV सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार इस दिन होगी लॉन्च,अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार की कीमत है इतनी

भारतीय ऑटो सेक्टर में जिस छोटी इलेक्ट्रिक कार का बेसब्री से इंतजार हो रहा था अब उसके बारे आई सूचना ने सबको खुश कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Auto News: भारतीय ऑटो सेक्टर में जिस छोटी इलेक्ट्रिक कार का बेसब्री से इंतजार हो रहा था अब उसके बारे आई सूचना ने सबको खुश कर दिया है। लंबे इंतजार के बाद MG ने पुष्टि की है कि MG Air इलेक्ट्रिक कार भारत में 2023 की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी। MG Air EV का भारत में 5 जनवरी, 2023 को अनावरण किया जाएगा। इसे आगामी भारतीय ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया जाएगा।

पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन

लॉन्च होने पर, MG Air EV भारत में बिक्री के लिए सबसे छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी। MG Air EV अनिवार्य रूप से वर्तमान में इंडोनेशिया में बिक्री के लिए Wuling Air EV का एक रीबैज्ड संस्करण है, हालांकि, MG वाहन की कीमत को प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए टाटा ऑटोकॉम्प से बैटरी पैक को स्थानीय रूप से सोर्स करेगा।

उम्मीद की जा रही है कि यह इलेक्ट्रिक कार बॉक्सी डिजाइन में होगी। दो दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई तीन मीटर से कम है और इसका व्हीलबेस 2,010 मिमी है। यह कार मारुति सुजुकी ऑल्टो से छोटी होगी। इसके इंटीरियर में आपको काफी स्पेस मिलेगा। MG Air EV में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, और इसमें हायर वेरिएंट पर सॉफ्ट-टच मटेरियल भी मिल सकता है। अगर हम अटकलों की बात करें तो MG Air की कीमत लगभग 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...