पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुए माइलेज की कार को खूब पसंद किया जा रहा है। इसके कारण इन कारों की बिक्री भी खूब हो रही है। इसमें मारुति की ऑल्टो (Maruti Alto) कार ग्राहकों को खूब भा रही है। लिहाजा इस कार की बिक्री भी खूब हो रही है।
Auto News: पेट्रोल की बढ़ती कीमत को देखते हुए माइलेज की कार को खूब पसंद किया जा रहा है। इसके कारण इन कारों की बिक्री भी खूब हो रही है। इसमें मारुति की ऑल्टो (Maruti Alto) कार ग्राहकों को खूब भा रही है। लिहाजा इस कार की बिक्री भी खूब हो रही है।
पिछले महीने यानी अक्टूबर में मारुति ने 21,260 ऑल्टो बेचीं। उसे सालाना आधार पर 22% की शानदार ग्रोथ मिली। पिछले साल अक्टूबर 2021 में 17,389 ऑल्टो (Alto) बिकी थीं। अक्टूबर में ऑल्टो के साथ मारुति के कई मॉडल का दबदबा देखने को मिला। टॉप-10 में मारुति के 7 मॉडल शामिल रहे।
इसमें ऑल्टो के साथ वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, डिजायर, अर्टिगा और ब्रेजा हैं। टॉप-4 में तो मारुति के ही मॉडल रहे। कंपनी अगस्त में अपनी न्यू ऑल्टो K10 लॉन्च की है। ये पुराने मॉडल की तुलना में बिग, बोल्ड और ब्यूटीफुल है। यही वजह है कि अक्टूबर में इसने मारुति के सभी मॉडल के साथ टाटा, हुंडई का कारों को भी पीछे छोड़ दिया। चलिए सबसे पहले आपको अक्टूबर की टॉप-20 कारों की लिस्ट दिखाते हैं।