HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Auto News: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट का सबसे सस्ता स्कूटर, लाइसेंस की भी नहीं होगी जरूरत

Auto News: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट का सबसे सस्ता स्कूटर, लाइसेंस की भी नहीं होगी जरूरत

पेट्रोल—डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर आम आदमी परेशान है। इसके कारण अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रिक टू—व्हीलर सेगमेंट को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इन सबके बीच अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी बाज बाइक्स (Baaz Bikes) ने भी एंट्री कर ली है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Auto News: पेट्रोल—डीजल की बढ़ती कीमत को लेकर आम आदमी परेशान है। इसके कारण अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसमें इलेक्ट्रिक टू—व्हीलर सेगमेंट को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इन सबके बीच अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप कंपनी बाज बाइक्स (Baaz Bikes) ने भी एंट्री कर ली है।

पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन

कंपनी ने अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर बाज लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत भी काफी कम रखी है, जो आम लोग भी आसानी से इसको खरीद सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो कंपनी ने इसकी कीमत 35 हजार रुपये रखी है। इस स्कूटर में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा मिलेगा। यानी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन से बैटरी को बदलकर नॉनस्टॉप सफर कर पाएंगे।

इसकी टॉप स्पीड 25km/h है। जिसके चलते आपका ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत भी नहीं होगी। बाज ई-स्कूटर को IIT-दिल्ली स्थित ईवी स्टार्ट-अप द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसमें फाइंड माय स्कूटर बटन भी दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसे पार्किंग में आसानी से लोकेट कर पाते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...