1. हिन्दी समाचार
  2. बड़ी खबर
  3. Ranchi Traffic Alert: राष्ट्रपति आगमन को लेकर आज और कल इन जगहों पर नहीं चलेंगे ऑटो, निजी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट

Ranchi Traffic Alert: राष्ट्रपति आगमन को लेकर आज और कल इन जगहों पर नहीं चलेंगे ऑटो, निजी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आज रांची आ रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लेकर  राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था में काफी चेंजेस किए  गए हैं। आज 31 जुलाई और कल 1 अगस्त दो दिनों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान 76 स्थानों पर बाइलेन बंद कर दिया गया है। बता दें कुछ घंटों के लिए निर्धारित रूट पर ऑटो का परिचालन बंद रहेगा। निजी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।

By Aakansha Upadhyay 
Updated Date

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आज रांची आ रही हैं. सुरक्षा व्यवस्था के लेकर  राजधानी के ट्रैफिक व्यवस्था में काफी चेंजेस किए  गए हैं। आज 31 जुलाई और कल 1 अगस्त दो दिनों के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस दौरान 76 स्थानों पर बाइलेन बंद कर दिया गया है। बता दें कुछ घंटों के लिए निर्धारित रूट पर ऑटो का परिचालन बंद रहेगा। निजी वाहनों के लिए रूट डायवर्ट किया गया है।

पढ़ें :- Video- नाबालिग को बुजुर्ग ने जबरन गोद में उठाया, फिर आटा चक्की में ले जाकर करने लगा गंदा काम

31 जुलाई को ट्रैफिक व्यवस्था

1- शाम 4 से 7 बजे तक कांके, रातू, काठीटांड, दलादली, कटहल मोड़ की ओर जानेवाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाइओवर, बूटी मोड़ होते हुए रिंग रोड से जा सकेंगे.

2- बाहर के वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाइओवर से शहर में प्रवेश करेंगे.

3- एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाइपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राजभवन मोड़ से बचने की सलाह दी गयी है.

पढ़ें :- भ्रष्टाचार के खिलाफ ये कैसी जीरो टॉलरेंस नीति? जिसको होना था सस्पेंड, मुख्यमंत्री कार्यालय ने उसको बनाया रामपुर का CMO

4 – शाम 4:30 से 6:30 बजे तक अरगोड़ा चौक से हॉटलिप्स चौक के बीच ऑटो व टोटो का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

1 अगस्त को ट्रैफिक व्यवस्था

1 –सुबह 7 से 10 बजे तक बाहरी क्षेत्रों की ओर जानेवाले वाहन मेन रोड, लालपुर रोड, कांटाटोली फ्लाइओवर, बूटी मोड़ से रिंग रोड होकर चलेंगे.

2 -बाहर से आनेवाले वाहन कांके रिंग रोड, बोड़ेया रोड, बूटी मोड़, कांटाटोली फ्लाइओवर से ही शहर में प्रवेश कर सकेंगे.

3 – एयरपोर्ट रोड, हिनू चौक, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, बाईपास रोड, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक, राजभवन मोड़ पर यात्रा से बचने की सलाह दी गयी है.

पढ़ें :- नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का इस्तीफा, नेपाली संसद भवन में लगाई आग

5 – सुबह 8 से 10 बजे तक हॉटलिप्स से अरगोड़ा चौक तक नहीं चलेंगे ऑटो।

 

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...