यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) का एक साल का कार्यकाल और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। नए आदेश के बाद पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी 28 फरवरी 2026 तक अपने पद पर बने रहेंगे। ये उनका चौथा विस्तार है।
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (UP Chief Minister Yogi Adityanath) के सलाहकार सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) का एक साल का कार्यकाल और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। नए आदेश के बाद पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी 28 फरवरी 2026 तक अपने पद पर बने रहेंगे। ये उनका चौथा विस्तार है। अवनीश अवस्थी योगी सरकार के पहले कार्यकाल में गृह के साथ-साथ सूचना जैसे बड़े विभाग की जिम्मेदारी एक साथ संभाल चुके हैं। बता दें, पूर्व IAS अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) सीएम योगी (CM Yogi) के बेहद करीबी माने जाते हैं और उनकी सरकार में सबसे ताकतवर आईएस अधिकारियों में शामिल रहे हैं।
1987 बैच के यूपी कैडर के आईएएस रहे अवनीश अवस्थी (Awanish Awasthi) 31 अगस्त 2022 को रिटायर हो गए थे। लेकिन सीएम योगी (CM Yogi) के भरोसेमंद आईएएस होने के चलते उन्हें मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया था। सीएम योगी (CM Yogi) को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए सलाहकार का अस्थाई पद सृजित किया गया था। पिछले साल हुए सेवा विस्तार के बाद उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2025 तक बढ़ा दिया गया था। लेकिन इस साल 28 फरवरी को उनका कार्यकाल पूरा होने के चलते एक बार फिर उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi) 28 फरवरी 2026 तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के सलाहकार बने रहेंगे। इस विस्तार को एक रूटीन प्रक्रिया बताया जा रहा है।
रिटायर्ड आईएएस व सीएम सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) का जन्म 19 अगस्त 1962 को हुआ था। उन्होंने 1985 में आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है। स्नातक करने के बाद उन्होंने 1987 में सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईएएस बन गए। अवनीश अवस्थी यूपी के ललितपुर, बदायूं, आजमगढ़, वाराणसी, फैजाबाद (अयोध्या), मेरठ और गोरखपुर के जिला मजिस्ट्रेट सहित कई जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
उन्होंने सितंबर 2005 से जनवरी 2009 तक यूपी पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का पद संभाल चुके हैं। अवनीश अतिरिक्त मुख्य सचिव के पद से 2022 में रिटायर हुए थे। जहां उन्होंने गृह और सूचना जैसे कई विभागों का प्रभार संभाला था। वें सीएम योगी के सबसे विश्वास पात्र आईएएस अधिकारी रहे हैं।