1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली में नशा मुक्ति को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

सोनौली में नशा मुक्ति को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

सोनौली में नशा मुक्ति को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सीमावर्ती गांव भगवानपुर और फरेनिया में बुधवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में सोनौली पुलिस, एसएसबी 22 एवं 66 वाहिनी, और पूर्वांचल सेवा समिति ने स्थानीय स्कूली बच्चों के साथ मिलकर सहभागिता निभाई।

पढ़ें :- डॉ. प्रियंका मौर्य ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर जानी मरीजों की समस्याएं, खेत में उतरकर की धान की रोपाई

अभियान के तहत दोनों गांवों में नशा उन्मूलन के लिए रैली निकाली गई। “एक भारत श्रेष्ठ भारत” अभियान के तहत आयोजित इस रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना और समाज को नशा मुक्त बनाना रहा। स्कूली बच्चों ने हाथों में प्रेरणादायक तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक किया और नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर इंस्पेक्टर सर्वेश यादव, गृह रक्षा दल के वृजेश कुमार, भगवानपुर चौकी प्रभारी अमित रंजन सिंह, एसएसबी डंडा हेड के कंपनी कमांडर राजीव कुमार, पुष्पा चौधरी, और पूर्वांचल सेवा समिति के स्वयंसेवक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

यह अभियान न केवल सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास था, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी साबित हुआ।

पढ़ें :- विद्युत स्पर्शाघात से युवक की मौत, विधायक ऋषि त्रिपाठी ने शोक संतप्त परिवार से की मुलाकात
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...