1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Ayodhya News: राम मंदिर में VIP दर्शन के लिए पास दिलाने के नाम पर ठगी, तीन लोग गिरफ्तार

Ayodhya News: राम मंदिर में VIP दर्शन के लिए पास दिलाने के नाम पर ठगी, तीन लोग गिरफ्तार

भगवान राम की नगरी अयोध्या में वीआईपी दर्शन पास के नाम पर ठगी के आरोप में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी श्रद्धालुओं से पैसे लेकर उन्हें विशेष दर्श पास दिलाने का झांसा दे रहे थे। पुलिस ने इन्हें रामजन्मभूमि परिसर के राम गुलेला बैरियर से गिरफ्तार किया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अयोध्या। भगवान राम की नगरी अयोध्या में वीआईपी दर्शन पास के नाम पर ठगी के आरोप में तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी श्रद्धालुओं से पैसे लेकर उन्हें विशेष दर्शन पास दिलाने का झांसा दे रहे थे। पुलिस ने इन्हें रामजन्मभूमि परिसर के राम गुलेला बैरियर से गिरफ्तार किया है।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान शैलेन्द्र सिंह, बृजवासी और संदीप के रुप में हुई है। हालंकि संदीप के बारे में विस्तृत जानकारी अभी प्राप्त नहीं हो सकी है।

पुलिस के अनुसार ये आरोपी श्रद्धालुओं से संपर्क कर उन्हें यह विश्वास दिलाते थे कि वो विशेष वीआईपी पास के माध्यम से राम मंदिर में आसानी से दर्शन करा सकते है। इसके बदले वो लोगो से मोटी रकम वसूलते थे। पुलिसको जब इस धोखाधड़ी की जानकारी मिली तो तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गयाय़.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...