1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Ayush Shetty Won US Open: भारत के स्टार शटलर आयुष शेट्टी ने जीता US ओपन का खिताब, उपविजेता रहीं तन्वी शर्मा

Ayush Shetty Won US Open: भारत के स्टार शटलर आयुष शेट्टी ने जीता US ओपन का खिताब, उपविजेता रहीं तन्वी शर्मा

Ayush Shetty Won US Open: यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में भारत के उभरते हुए स्टार शटलर आयुष शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। 2023 जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य विजेता 20 वर्षीय आयुष ने रविवार को तीसरी वरीयता प्राप्त कनाडा के ब्रायन यांग को मेन्स सिंगल्स के फाइनल में हरा दिया। यूएस ओपन जीतकर आयुष ने इस सत्र में भारत का खिताबी सूखा खत्म किया है। वहीं, विमेंस सिंगल्स में भारत की तन्वी शर्मा उपविजेता रहीं। 16 साल की तन्वी को फाइनल में यूएसए की बेइवेन झांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

By Abhimanyu 
Updated Date

Ayush Shetty Won US Open: यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में भारत के उभरते हुए स्टार शटलर आयुष शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है। 2023 जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप के कांस्य विजेता 20 वर्षीय आयुष ने रविवार को तीसरी वरीयता प्राप्त कनाडा के ब्रायन यांग को मेन्स सिंगल्स के फाइनल में हरा दिया। यूएस ओपन जीतकर आयुष ने इस सत्र में भारत का खिताबी सूखा खत्म किया है। वहीं, विमेंस सिंगल्स में भारत की तन्वी शर्मा उपविजेता रहीं। 16 साल की तन्वी को फाइनल में यूएसए की बेइवेन झांग के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

वर्ल्ड रैंकिंग में 34वें नंबर पर काबिज भारतीय शटलर आयुष शेट्टी ने यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट में मेंस सिंगल्स के फाइनल में कनाडाई खिलाड़ी को सिर्फ 47 मिनटों में 21-18, 21-13 से हराया। इससे पहले आयुष ने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीयात प्राप्त और वर्ल्ड नंबर-6 चोउ टिएन चेन को हराकर सनसनी मचा दी थी। उन्होंन सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के शटलर को 21-23, 21-15, 21-14 से मात दी थी। दूसरी तरफ, विमेंस सिंगल्स फाइनल में भारत की तन्वी शर्मा को यूएसए की बेइवेन झांग के हाथों 11-21, 21-16, 10-21 से हार का सामना करना पड़ा। शीर्ष वरीयता प्राप्त झांग ने यह मैच 46 मिनटों में जीता। बता दें कि गैर वरीयता प्राप्त तन्वी अपना पहला वर्ल्ड टूर फाइनल खेल रही थीं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...