HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. साक्षी मलिक के दावे पर बबीता फोगाट का जवाब, बोलीं- ‘बात ऐसी ना कहो दोस्त कि फिर छिपानी पड़ जाए’

साक्षी मलिक के दावे पर बबीता फोगाट का जवाब, बोलीं- ‘बात ऐसी ना कहो दोस्त कि फिर छिपानी पड़ जाए’

जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और उनके पति सत्यव्रत कादियान (Satyavrat Kadian) ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि धरना प्रदर्शन की मंजूरी बबीता फोगाट (Babita Phogat) और भाजपा नेता तीर्थ राणा (BJP leader Tirth Rana) ने ली थी।

By Abhimanyu 
Updated Date

नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर साक्षी मलिक (Sakshi Malik) और उनके पति सत्यव्रत कादियान (Satyavrat Kadian) ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने दावा किया था कि धरना प्रदर्शन की मंजूरी बबीता फोगाट (Babita Phogat) और भाजपा नेता तीर्थ राणा (BJP leader Tirth Rana) ने ली थी। साक्षी मलिक के इस दावे पर बबीता फोगाट ने एक लंबा चौड़ा ट्वीट कर पलटवार किया है।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?

बबीता फोगाट ने ट्वीट में लिखा, ‘एक कहावत है कि ज़िंदगी भर के लिये आपके माथे पर कलंक की निशानी पड़ जाए। बात ऐसी ना कहो दोस्त की कह के फिर छिपानी पड़ जाएँ। मुझे कल बड़ा दुःख भी हुआ और हँसी भी आई जब मैं अपनी छोटी बहन और उनके पतिदेव का विडीओ देख रही थी , सबसे पहले तो मैं ये स्पष्ट कर दूँ की जो अनुमति का काग़ज़ छोटी बहन दिखा रही थी उस पर कहीं भी मेरे हस्ताक्षर या मेरी सहमती का कोई प्रमाण नहीं है और ना ही दूर-दूर तक इससे मेरा कोई लेना देना है।’

पढ़ें :- सरकार बृजभूषण और संजय सिंह पर जल्द से जल्द कार्रवाई करे, बेटे करण भूषण को बनाया यूपी का अध्यक्ष : साक्षी मलिक

विपक्ष ने रोटी सेंकने का किया काम : बबीता फोगाट

बबीता फोगाट ने अपने ट्वीट में विपक्ष पर पहलवानों के मुद्दे राजनीति की रोटियां सेंकने का आरोप लगाया। उन्होंने लिखा, ‘मैं पहले दिन से कहती रही हूँ कि प्रधानमंत्री पर एवं देश की न्याय व्यवस्था पर विश्वास रखिए, सत्य अवश्य सामने आएगा। एक महिला खिलाड़ी होने के नाते मैं सदैव देश के सभी खिलाड़ियों के साथ थी, साथ हूँ और सदैव साथ रहूंगी परंतु मैं धरने -प्रदर्शन के शुरुआत से इस चीज़ के पक्ष मैं नहीं थीं मैंने बार-बार सभी पहलवानों से ये कहा कि आप प्रधानमंत्री या गृहमंत्री से मिलो समाधान वहीं से होगा , लेकिन आपको समाधान दीपेन्द्र हूडा, कांग्रेस व प्रियंका गांधी व व उसके साथ आ रहे उन लोगों द्वारा दिख रहा था जो खुद बलात्कारी एवं अन्य मुक़दमे के दोषी है लेकिन देश की जनता अब इन विपक्ष के चेहरों को पहचान चुकी है अब देश के सामने आकर उन्हें उन सभी जवानों, किसानों और उन महिला पहलवानों की बातों का जवाब देना चाहिए जिनकी भावनाओं की आग में इन्होंने अपनी राजनीति की रोटी सेकने का काम किया।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘जो महिला खिलाड़ी धरने पर साथ बेठे थे उनके विचारों को सभी पूर्वाग्रहों के साथ ऐसी दिशा दी जहां बस आपके राजनीतिक फायदे दिख रहे थे। आज जब आपका ये विडीओ सबके सामने है उससे अब देश की जनता को समझ में आ जाएगा की नए संसद भवन के उद्घाटन के पवित्र दिन आपका विरोध और राष्ट्र के लिए जीता हुआ मेडल गंगा में प्रवाहित करने की बात कितना देश को शर्मसार करने जैसा था।’

साक्षी को बताया कांग्रेस की कठपुतली

बबीता ने साक्षी तंज़ कसते हुए ट्वीट में लिखा, ‘बहन हो सकता है आप बादाम के आटे की रोटी खाते हों लेकिन गेहूं की तो मैं ओर मेरे देश की जनता भी खाती ही है , सब समझते हैं। देश की जनता समझ चुकी है कि आप कांग्रेस के हाथ की कठपुतली बन चुकी हो। अब समय आ गया है कि आपको आपकी वास्तविक मंशा बता देनी चाहिए क्योंकि अब जनता आपसे सवाल पूछ रही है।’

पढ़ें :- WFI : जूनियर पहलवानों के विरोध के बाद अंडर-15, अंडर-20 नेशनल चैंपियनशिप का एलान, जानें समिति ने क्या कहा?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...