1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Ballon d’Or 2023: अर्जेंटीना के विश्वकप विजेता कप्तान लियोनेल मेस्सी ने रिकॉर्ड 8वीं बार जीता बैलन डी’ओर,रोनाल्डो की सोच से निकले आगे

Ballon d’Or 2023: अर्जेंटीना के विश्वकप विजेता कप्तान लियोनेल मेस्सी ने रिकॉर्ड 8वीं बार जीता बैलन डी’ओर,रोनाल्डो की सोच से निकले आगे

Ballon d’Or 2023: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने रिकॉर्ड 8वीं बार बैलन डी'ओर (Ballon d'Or) जीत लिया है। उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड को इस खिताब की रेस में हराया है। मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) जीता था, इस टूर्नामेंट में कप्तान ने 7 गोल के साथ 3 असिस्ट किए थे और गोल्डन बॉल अपने नाम की थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Ballon d’Or 2023: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) ने रिकॉर्ड 8वीं बार बैलन डी’ओर (Ballon d’Or) जीत लिया है। उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर एर्लिंग हालैंड को इस खिताब की रेस में हराया है। मेस्सी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) जीता था, इस टूर्नामेंट में कप्तान ने 7 गोल के साथ 3 असिस्ट किए थे और गोल्डन बॉल अपने नाम की थी। मेस्सी इससे पहले 2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019 और 2021 में बैलन डी’ओर जीत चुके हैं। मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी और इंटर मियामी के को-ऑनर डेविड बेकहम ने पेरिस में यह पुरस्कार मेस्सी को सौंपा।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

मेस्सी से पहले किसी भी मौजूदा MLS खिलाड़ी ने बैलन डी’ओर नहीं जीता था। कई पूर्व विजेताओं ने अमेरिका में अपना करियर समाप्त किया है, मगर लियोनेल मेसी लीग में बतौर एक्टिव खिलाड़ी ये अवॉर्ड जीतने वाले वाले पहले प्लेयर बने हैं। बैलन डी’ओर की रेस में दूसरे पायदान पर रहने वाले एर्लिंग हालैंड ने हालांकि गर्ड मुलर ट्रॉफी जीती। उन्होंने पिछले सीजन 52 गोल किए थे और उनकी टीम मैनेचेस्टर सिटी ने ट्रेबल जीता था।

मेस्सी ने 8वीं बार बैलन डी’ओर जीतने के बाद कहा ‘मैं उस करियर की कल्पना नहीं कर सकता था जो मैंने हासिल किया है। मैंने जो कुछ भी हासिल किया है। मुझे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम, इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम के लिए खेलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इन व्यक्तिगत ट्रॉफियों को जीतना अच्छा है।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘कोपा अमेरिका और फिर विश्व कप जीतना, इसे हासिल करना अद्भुत है। ये सभी (बैलोन डी’ओर पुरस्कार) अलग-अलग कारणों से विशेष हैं। मेस्सी से पहले, बार्सिलोना और स्पेन के मिडफील्डर एताना बोनमाटी ने क्लब और देश के साथ रिकॉर्ड तोड़ तोड़ साल के बाद बैलोन डी’ओर फेमिनिन जीता। स्पेन को विश्व कप का गौरव दिलाने से पहले, उन्होंने पिछले सीजन में बार्सिलोना को लीगा एफ और चैंपियंस लीग जीतने में मदद की थी।

अन्य पुरस्कारों की बात करें तो मेस्सी की अर्जेंटीना टीम (Argentina Team) के साथी एमिलियानो मार्टिनेज (Emiliano Martinez)ने सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर के लिए यशिन ट्रॉफी जीती और इंग्लैंड व रियल मैड्रिड के मिडफील्डर जूड बेलिंगहैम (Real Madrid midfielder Jude Bellingham) को 21 साल से कम उम्र के दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी के रूप में कोपा ट्रॉफी सौंपी गई।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...