Bam Bam Bhole Sikandar Song: सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' (Film Sikandar) का दूसरा गाना 'बम बम भोले' (Bam Bam Bhole) रिलीज कर दिया गया है। समीर अनजान का लिखा यह गाना शान और देव नेगी ने गाया है। मेकर्स ने इसे होली से ठीक पहले रिलीज किया है। गाने के बोल भी बहुत जल्दी जुबान पर चढ़ जाने वाले हैं।
Bam Bam Bhole Sikandar Song: सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ (Film Sikandar) का दूसरा गाना ‘बम बम भोले’ (Bam Bam Bhole) रिलीज कर दिया गया है। समीर अनजान का लिखा यह गाना शान और देव नेगी ने गाया है। मेकर्स ने इसे होली से ठीक पहले रिलीज किया है। गाने के बोल भी बहुत जल्दी जुबान पर चढ़ जाने वाले हैं। गाने की शुरुआत एक कमाल के रैप से होती है और फिर होती है रंगों-गुलालों के बीच सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की एंट्री। डांस स्टेप और म्यूजिक काफी कैची है।
होली पर सलमान खान (Salman Khan) की ‘बम बम भोले’ (Bam Bam Bhole) होली पर अपने चहेते सुपरस्टार को ‘बम बम भोले’ (Bam Bam Bhole) पर थिरकते देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। सॉन्ग में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी काफी कमाल लग रही है। यूट्यूब पर गाने को जी-म्यूजिक कंपनी के चैनल पर रिलीज किया गया है। प्रीतम से संगीत से सजे इस गाने पर पब्लिक का रिएक्शन काफी पॉजिटिव रहा है। खुद सलमान खान ने एक पोस्ट करके फैंस को इस गाने की रिलीज के बारे में बताया है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा- भाई जान आज तो तंबू उड़ा दिए। वहीं दूसरे ने लिखा- कमाल कर दिया भाईजान।
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “ना पैसा लगता है ना खर्चा लगता है राम राम बोलिए बड़ा अच्छा लगता है।” वहीं एक यूजर ने कमेंट किया- गाना बहुत तगड़ा है और इसमें सलमान खान का लुक भी बहुत शानदार लग रहा है। एक फैन ने लिखा- यह वाली होली भाईजान के नाम। तो नहीं दूसरे ने लिखा- अब फिल्म की रिलीज के लिए इंतजार करना मुश्किल है। बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) फिर एक बार एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म सिकंदर (Film Sikandar) अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है।