HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. ब्रिटेन का बर्मिंघम शहर हुआ अब कंगाल, सभी गैर-जरूरी खर्च बंद, वेतन भी रुके

ब्रिटेन का बर्मिंघम शहर हुआ अब कंगाल, सभी गैर-जरूरी खर्च बंद, वेतन भी रुके

अभी तक आपने व्यापारी और कंपनी को दिवालिया (Bankrupt) होते तो सुना होगा, लेकिन अब शहर के दिवालिया (Declared) होने की खबर है। जी हां आपने सही सुना है पूरी दुनिया पर राज करने वाले ब्रिटेन (Britain) के दूसरे सबसे बड़े शहर बर्मिंघम (Birmingham City) ने खुद को दिवालिया घोषित (Declared Bankrupt) कर दिया है। इसकी वजह से कई कर्मचारियों के वेतन तक पर रोक लग गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अभी तक आपने व्यापारी और कंपनी को दिवालिया (Bankrupt) होते तो सुना होगा, लेकिन अब शहर के दिवालिया (Declared) होने की खबर है। जी हां आपने सही सुना है पूरी दुनिया पर राज करने वाले ब्रिटेन (Britain) के दूसरे सबसे बड़े शहर बर्मिंघम (Birmingham City) ने खुद को दिवालिया घोषित (Declared Bankrupt) कर दिया है। इसकी वजह से कई कर्मचारियों के वेतन तक पर रोक लग गई है। बता दें कि बर्मिंघम (Birmingham) ने प्रभावी रूप से खुद को दिवालिया घोषित (Declared Bankrupt) करते हुए सभी गैर-जरूरी खर्च बंद कर दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट में बर्मिंघम शहर (Birmingham City)  पर 76 करोड़ पाउंड (करीब 95.6 करोड़ डॉलर) तक के समान वेतन दावे लंबित हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने अशोक गहलोत को अमेठी और भूपेश बघेल को रायबरेली का नियुक्त किया पर्यवेक्षक

सीएनएन रिपोर्ट (CNN Report) के अनुसार, बर्मिंघम सिटी काउंसिल (Birmingham City Council), जो 10 लाख से अधिक लोगों को सेवाएं प्रदान करती है। मंगलवार को धारा 114 नोटिस दायर किया, जिसमें आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी खर्चों पर रोक लगा दी गई। बता दें कि घाटा समान वेतन दावों में 65 से 76 करोड़ पाउंड के बीच भुगतान करने में कठिनाईयों के कारण उत्पन्न हुआ है। शहर को अब वित्तीय वर्ष 2023-24 में 8.7 करोड़ पाउंड का घाटा होने की आशंका है।

परिषद के उपनेता शेरोन थॉम्पसन (Council Deputy Leader Sharon Thompson) ने मंगलवार को पार्षदों से कहा कि वह “काउंसिल की ऐतिहासिक समान वेतन देयता चिंताओं सहित लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों” का सामना कर रहे हैं। थॉम्पसन ने कुछ हद तक ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी (Britain’s Ruling Conservative Party) को भी दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि बर्मिंघम (Birmingham) में कंजर्वेटिव सरकारों (Conservative Governments in Birmingham) द्वारा एक अरब पाउंड की फंडिंग छीन ली गई है।

ब्रिटेश के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) के प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय रूप से निर्वाचित परिषदों के लिए अपने स्वयं के बजट का प्रबंधन करने के लिए है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार उनके साथ नियमित रूप से जुड़ रही है। उनकी शासन व्यवस्था के बारे में चिंता व्यक्त की है। करदाताओं के पैसे के सर्वोत्तम उपयोग के बारे में परिषद के नेता से आश्वासन का अनुरोध किया है। बर्मिंघम का बहुसांस्कृतिक शहर (Multicultural City of Birmingham) मध्य इंग्लैंड में सबसे बड़ा है। और इस शहर ने पिछले साल के राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की और 2026 यूरोपीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप (2026 European Athletics Championships) आयोजित करने का कार्यक्रम है।

पढ़ें :- Delhi News : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की उपराज्यपाल ने की सिफारिश ,आतंकी संगठन से फंड लेने का आरोप
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...