1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. मिताली के इतिहास रचने पर बीसीसीआई, सचिन ने देखें कैसे दी शुभकामनायें

मिताली के इतिहास रचने पर बीसीसीआई, सचिन ने देखें कैसे दी शुभकामनायें

मिताली राज ने वुमन ​क्रिकेट में एक अलग ही इतिहास रच दिया है। वो दस हजार रन बनाने वाली दूसरी महिला ​​क्रिकेटर बन गयी हैं। ऐसा करने पर उनको सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई समेत कई लोगो ने शुभकामनायें दी है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत की महिला ​क्रिकेटर मिताली राज ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में इतिहास रच दिया है। मिताली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीसरे मैच में ये उपबल्धि हासिल की है। 38 साल की मिताली इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर हो गई है। वो इंटरनेशल क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले इंग्लैंड की चार्लेट एडवर्ड्स ने ये कारनामा किया है। मिताली ने 35 रन बनाने के साथ ही अपने 10,000 रन पूरे किए।

पढ़ें :- क्या MS Dhoni संन्यास से लेंगे यूटर्न और खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप? कप्तान रोहित शर्मा के बयान से मचा बवाल

पढ़ें :- मुंबई इंडियंस ने की बेईमानी! बीच मैदान पंजाब किंग्स के कप्तान का फूटा गुस्सा

मिताली की इस उपलब्धि पर कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने रिएक्शन दिए। सचिन ने ट्वीट कर कहा, “मिताली को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरा करने पर हार्दिक बधाई। बहुत बड़ी उपलब्धि, मजबूत बने रहो”। बीसीसीआई ने ट्वीट कर के लिखा है कि व्हाट ए चैंपियन पहली भारतीय महिला क्रिकेटर जिसने दस हजार रन बनाये हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...