HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. BCCI Secretary: जय शाह के बाद देवजीत सैकिया संभालेंगे BCCI सचिव की जिम्मेदारी; बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने की नियुक्ति

BCCI Secretary: जय शाह के बाद देवजीत सैकिया संभालेंगे BCCI सचिव की जिम्मेदारी; बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने की नियुक्ति

BCCI Secretary: जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद बीसीसीआई सचिव का पद खाली है। ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी की ओर से देवजीत सैकिया को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया गया है, जो नए सचिव के चुनाव तक इस पद से जुड़े सभी कामकाज को देखेंगे।

By Abhimanyu 
Updated Date

BCCI Secretary: जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नए अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद बीसीसीआई सचिव का पद खाली है। ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी की ओर से देवजीत सैकिया को बोर्ड का कार्यवाहक सचिव नियुक्त किया गया है, जो नए सचिव के चुनाव तक इस पद से जुड़े सभी कामकाज को देखेंगे।

पढ़ें :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम योगी, साधु-संतों के साथ संगम में लगाई पुण्य की डुबकी

दरअसल, बीसीसीआई अध्यक्ष संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल करके कार्यवाहक सचिव की नियुक्ति कर सकता है। इस कड़ी में बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने सैकिया को यह जिम्मेदारी सौंपी है। बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक, जब तक स्थाई सचिव की नियुक्ति नहीं हो जाता, तब तक कार्यवाहक सचिव उसके कामकाज को संभाल सकता है। हालांकि, यह एक अस्थाई व्यवस्था है। सैकिया अगले साल सितंबर तक कार्यवाहक सचिव के रूप में काम करेंगे। इसके बाद स्थाई सचिव की नियुक्ति की जाएगी।

कौन हैं देवजीत सैकिया?

देवजीत सैकिया (Devajit Saikia) का जन्म 1969 में गुवाहाटी में हुआ था। वह असम के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रह चुके हैं। सैकिया असम टीम की ओर से साल 1984 में सीके नायडु ट्रॉफी में खेल चुके हैं। इसके अलावा, वह असम अंडर-19 टीम का साल 1989 तक हिस्सा रहे। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के साथ सैकिया ईस्ट जोन की ओर से भी खेल चुके हैं। वह 2019 में बीसीसीआई के संयुक्त सचिव बने। उस समय बोर्ड के अध्यक्ष गांगुली थे।

पढ़ें :- New BCCI Secretary: देवजीत सैकिया बीसीसीआई के नए सचिव चुने गए, जय शाह की जगह लेंगे
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...