1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. फायदे की बात: सस्ते में AC खरीदने का मौका! गर्मी शुरू होते ही बढ़ जाएगी कीमत

फायदे की बात: सस्ते में AC खरीदने का मौका! गर्मी शुरू होते ही बढ़ जाएगी कीमत

Air Conditioner Sale: हर साल की तुलना में इस बार ठंड कम पड़ी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। दिसंबर-जनवरी के महीने में जहां घने कोहरे की चादर देखने को मिलती थी, पर इस सर्दी में कुछ दिनों को छोड़ दें तो लगभग पिछले दो महीनों में दिन के समय अच्छी-ख़ासी धूप देखने को मिली है। वहीं, मौसम के मौजूदा मिजाज को देखकर ऐसा लगता है कि आने वालों सप्ताह में स्वेटर और रज़ाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ फरवरी का महीना खत्म होते-होते गर्मी का मौसम शुरू हो जाएगा। यानी जल्द ही लोगों को पंखे, कूलर व एसी की जरूरत पड़ने वाली है। ऐसे में हम आपको गर्मियां शुरू होने से पहले एसी सेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप सस्ते में एसी खरीद सकते हैं। आइये फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रहे कुछ एसी की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं- 

By Abhimanyu 
Updated Date

Air Conditioner Sale: हर साल की तुलना में इस बार ठंड कम पड़ी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। दिसंबर-जनवरी के महीने में जहां घने कोहरे की चादर देखने को मिलती थी, पर इस सर्दी में कुछ दिनों को छोड़ दें तो लगभग पिछले दो महीनों में दिन के समय अच्छी-ख़ासी धूप देखने को मिली है। वहीं, मौसम के मौजूदा मिजाज को देखकर ऐसा लगता है कि आने वालों सप्ताह में स्वेटर और रज़ाई की जरूरत नहीं पड़ेगी। साथ फरवरी का महीना खत्म होते-होते गर्मी का मौसम शुरू हो जाएगा। यानी जल्द ही लोगों को पंखे, कूलर व एसी की जरूरत पड़ने वाली है। ऐसे में हम आपको गर्मियां शुरू होने से पहले एसी सेल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप सस्ते में एसी खरीद सकते हैं। आइये फ्लिपकार्ट पर सस्ते में मिल रहे कुछ एसी की लिस्ट पर एक नजर डाल लेते हैं-

पढ़ें :- Room heater safety features : रूम हीटर के सेफ्टी फीचर्स जानना बेहद जरूरी ,  जानें ओवरहीट प्रोटेक्शन

सस्ते मिल रहे एसी

1- डाइकिन 1.5 टन 5-स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी (2023 मॉडल): इस एसी की असल कीमत- 67,200 रुपये है, जिसे 32 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 45,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह इन्वर्टर एसी 2.5 फिल्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इस पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,100 रुपये की छूट मिल रही है।

2- वोल्टास 1.5 टन 3-स्टार स्प्लिट एसी: इस एसी की असल कीमत- 62,990 रुपये है, जिसे 46 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 33,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वोल्टास का यह एसी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। यह बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी के साथ आता है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक भी दिया जा रहा है।

3- ब्लू स्टार 1.5 टन 3-स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी (2024 मॉडल): इस एसी की असल कीमत- 64,250 रुपये है, जिसे 42 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 36,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। ब्लू स्टार का यह एसी वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आता है, जो इसे मॉडर्न घरों के लिए एक स्मार्ट ऑप्शन बनाता है। इसमें कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। इस पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 5,100 रुपये की छूट भी मिल रही है।

पढ़ें :- Realme 16 Pro Series : रियलमी 16 प्रो सीरीज भारत में इस दिन होगी लॉन्च , जानें पावरफुल कैमरा और बैटरी

4- ओ-जनरल 1.5 टन 3-स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी: इस एसी की असल कीमत- 1,11,180 रुपये है, जिसे 55 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 49,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एसी परफॉर्मेंस परफॉर्मेंस के साथ प्रीमियम कूलिंग देता है।

5- एलजी सुपर कन्वर्टिबल 5-इन-1 कूलिंग 1.5 टन स्प्लिट एसी: इस एसी की असल कीमत- 89,990 रुपये है, जिसे 49 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 45,790 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह हॉट एंड कोल्ड मोड + एंटी-वायरस सिक्योरिटी के साथ एचडी फिल्टर के साथ आता है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...