1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. benefits of brushing teeth with coal: दांतों को मोतियों जैसा चमकदार और लंबे समय तक मजबूत बनाएं रखने के लिए करें कोयले का इस्तेमाल

benefits of brushing teeth with coal: दांतों को मोतियों जैसा चमकदार और लंबे समय तक मजबूत बनाएं रखने के लिए करें कोयले का इस्तेमाल

पुराने समय में लोग कोयले का इस्तेमाल अपने दांतों की सफाई के लिए किया करते थे, ऐसा आपने अपनी दादी नानी के किस्सों कहानियों में जरुर सुना होगा। गांव में लोग अब भी कहीं न कहीं कोयले से दांतो की सफाई किया करते थे।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

benefits of brushing teeth with coal: पुराने समय में लोग कोयले का इस्तेमाल अपने दांतों की सफाई के लिए किया करते थे, ऐसा आपने अपनी दादी नानी के किस्सों कहानियों में जरुर सुना होगा। गांव में लोग अब भी कहीं न कहीं कोयले से दांतो की सफाई किया करते थे।

पढ़ें :- WPL 2026 पर लगा 'चुनावी ग्रहण', डीवाई पाटिल स्टेडियम में फैंस के बिना खेला जाएगा मैच

आजकल बाजार में तमाम तरह के टूथपेस्ट भरे पड़े है जिससे दांतों की समस्याओं से छुटकारा का दावा किया जाता है। फिर भी अब के समय में बहुत कम उम्र में दांतों में कीड़े समेत तमाम समस्याएं आम है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कोयले से दांत की सफाई करने के फायदे के बारे में बताने जा रहे है।

चलिए जानते है। कोयले से दांतों की सफाई करने से दांत नेचुरली चमक आती है और पीलापन कम होता है। दांतों में कीड़े नहीं लगते है। कोयले से दांतों को साफ करने के लिए कोयले के एक टुकड़े को हल्के हाथों से लगभग पांच मिनट तक दांतों में रगड़े और फिर कुल्ला कर लें।

कोयले का पाउडर बना लें और इसे पेस्ट तैयार करके दांतों की सफाई करें। वहीं, कोयला पूरी तरह से नेचुरल होता है और बिना किसी नुकसान के दांतों की सफाई करता है। अगर आप अपने दांतों को मजबूत और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो बाजार में मिलने वाले केमिकल मिले हुए प्रोडक्ट की जगह कोयले से दांत साफ करने की इस ट्रेडिशनली तरीके को अपना सकते हैं।

पढ़ें :- कुत्तों के काटने पर डॉग लवर्स को देना होगा भारी मुआवजा, तय होगी जिम्मेदारी : सुप्रीम कोर्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...