1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. Benefits of Green Cardamom: शुगर और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए औषधी है हरी इलायची

Benefits of Green Cardamom: शुगर और हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए औषधी है हरी इलायची

एक शोथ के अनुसार हाई बीपी के बीस मरीजों को जब इलायची पाउडर सेवन करने से बीपी नार्मल मिला। इसके अलावा हरी इलायची वजन को तेजी से कम कर सकता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of Green Cardamom:  आमतौर पर इलायची का इस्तेमाल चाय में सुगंध और खुशबू के लिए यूज किया जाता है। इसके अलावा इलाचयी (Green Cardamom) का यूज सब्जी और अन्य पकवानों में सुगंध और स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है।

पढ़ें :- Tips to lose weight in 7 days: 7 दिन में 5 किलो वजन कम करने लिए अपनाएं ये डाइट प्लान

ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए औषधी के लिए इस्तेमाल किया जाता

इसका सेवन करने से सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए औषधी के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हाइपरटेंशन यानी हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में हरी इलायची (Green Cardamom) फायदेमंद मानी जाती है।

Benefits of Green Cardamom

हरी इलायची वजन को तेजी से कम कर सकता है

पढ़ें :- Arthritis Problem: गठिया के दर्द से हैं परेशान, तो इन चीजों का करें सेवन, मिलेगा आराम

एक शोथ के अनुसार हाई बीपी के बीस मरीजों को जब इलायची (Green Cardamom) पाउडर सेवन करने से बीपी नार्मल मिला। इसके अलावा हरी इलायची वजन को तेजी से कम कर सकता है।

Benefits of Green Cardamom

साथ ही चर्बी कम होती है

खाने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है। यह फैट को जलाने का काम करता है। साथ ही चर्बी कम होती है। इसके अलावा डायबिटीज को कम करने में मदद करता है। इलायची (Green Cardamom) के दाने का सेवन करने से हाई ब्लड प्रेशर और शुगर में आराम मिलती है।

Benefits of Green Cardamom

पढ़ें :- Benefits of Eating Strawberry: अगर स्ट्रॉबेरी खाना है बहुत पसंद, तो जान लें इसे खाने से होने वाले फायदे

इसके अलावा हरी इलायची (Green Cardamom) भूख बढ़ाने में मदद करती है। इलायची पाचन तंत्र को भी दुरुस्त करती है। इसके अलावा हरी इलायची कोलेस्ट्रॉल, ट्राईग्लिसराइड और लिवर एंजाइम कम हो सकती है। इसका लीवर की सेहत पर अच्छा असर पड़ता है। इसी के कारण से लिवर पर फैट चढ़ता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...