HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Bharat Jodo Nyay Yatra : कानपुर में स्वागत मंच के पास लगी होर्डिंग में राहुल गांधी को ‘श्रीकृष्ण’ और अजय राय को बताया ‘अर्जुन’

Bharat Jodo Nyay Yatra : कानपुर में स्वागत मंच के पास लगी होर्डिंग में राहुल गांधी को ‘श्रीकृष्ण’ और अजय राय को बताया ‘अर्जुन’

कानपुर (Kanpur) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) को लेकर शहर में पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। इस सब के बीच एक ऐसी होर्डिंग वायरल हो रही है जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

कानपुर।  कानपुर (Kanpur) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) को लेकर शहर में पोस्टर-बैनर लगाए गए हैं। इस सब के बीच एक ऐसी होर्डिंग वायरल हो रही है जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है। इसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को ‘श्रीकृष्ण’ और यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) को ‘अर्जुन’ बताया गया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : रायबरेली से नामांकन के बाद भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- मां ने भरोसे से सौंपी परिवार की कर्मभूमि

यह होर्डिंग कानपुर नगर के जुहारी देवी कॉलेज (Juhari Devi College) के पास राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के आगमन के लिए बनाए गए मंच के पास लगाई गई है। कांग्रेस के युवा नेता संदीप शुक्ला (Congress youth leader Sandeep Shukla) ने यह होर्डिंग लगाई है।

बता दें कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  आज (21 फरवरी) अपनी ‘न्याय यात्रा’ को लेकर कानपुर पहुंच रहे हैं। वह उन्नाव के रास्ते शहर में प्रवेश करेंगे। ऐसे में कानपुर-उन्नाव बॉर्डर पर हजारों की संख्या में कांग्रेसी उनके स्वागत के लिए खड़े हैं। पूरा शहर बैनर-पोस्टर से पाट दिया गया है। घंटाघर चौराहे पर उनकी सभा होनी है। इस बीच एक होर्डिंग लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। इस होर्डिंग में राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  को महाभारत के समय के भगवान श्रीकृष्ण और यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय को अर्जुन के रूप में दिखाया गया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  श्रीकृष्ण की तरह रथ के सारथी बने हैं, जबकि अजय राय अर्जुन की तरह धनुष-बाण लेकर पीछे बैठे हैं।

ये होर्डिंग स्थानीय कांग्रेस नेता संदीप शुक्ला ने लगवाई है। उनका कहना है कि जिस तरह श्रीकृष्ण ने अर्जुन को महाभारत का युद्ध जितवाया था, वैसे ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  बीजेपी से मुकाबले में चुनाव जीतेंगे। यूपी में वह अजय राय के सारथी बने हैं।

मालूम हो कि बीते दिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  की ये यात्रा कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में थी। रायबरेली सोनिया गांधी का संसदीय क्षेत्र है। यहां राहुल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि डरना नहीं है। जाति जनगणना के लिए लड़ना है। ओबीसी और दलितों के हक पर डाका डाला जा रहा है। हम उनको हक दिलाएंगे। अल्पसंख्यकों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान राहुल ने 69000 शिक्षकों की भर्ती से जुड़े अभ्यर्थी को मंच पर बुलाकर उसकी समस्या भी पूछी। गौरतलब है कि मां सोनिया गांधी के राजस्थान से राज्यसभा सांसद का परचा भरने के बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि गांधी परिवार का ही कोई सदस्य रायबरेली से लोकसभा का चुनाव लड़ेगा। हाल ही में सोनिया ने अपनी संसदीय क्षेत्र की जनता को भावुक पत्र भी लिखा था।

पढ़ें :- अमेठी से गांधी परिवार का ना लड़ना इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी चुनाव से पहले ही हार स्वीकार कर चुकी है: स्मृति ईरानी 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...