1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Bharat Jodo Yatra 1st Anniversary : राहुल गांधी , बोले- यात्रा जारी है ,नफ़रत मिटने तक, भारत जुड़ने तक, ये मेरा वादा है

Bharat Jodo Yatra 1st Anniversary : राहुल गांधी , बोले- यात्रा जारी है ,नफ़रत मिटने तक, भारत जुड़ने तक, ये मेरा वादा है

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)  शुरू होने का एक साल पूरा होने पर कहा कि एकता और प्रेम की ओर भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)  के करोड़ों कदम देश के बेहतर कल की नींव बन गए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)  शुरू होने की आज पहली वर्षगांठ है। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि देश में नफरत खत्म होने तक यात्रा जारी रहेगी। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)  शुरू होने का एक साल पूरा होने पर कहा कि एकता और प्रेम की ओर भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)  के करोड़ों कदम देश के बेहतर कल की नींव बन गए हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : रायबरेली से नामांकन के बाद भावुक हुए राहुल गांधी, कहा- मां ने भरोसे से सौंपी परिवार की कर्मभूमि

कन्याकुमारी से कश्मीर तक करीब 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा 100 से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं की

सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कहा कि ‘यात्रा जारी है- जब तक नफरत खत्म नहीं हो जाती, जब तक भारत एकजुट नहीं हो जाता। यह मेरा वादा है।’ राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक करीब 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  ने 12 सार्वजनिक बैठकें की, 100 से अधिक नुक्कड़ सभाएं और 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)  के बाद से राहुल गांधी की छवि एक परिपक्व नेता की बनी है। इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  की राजनीतिक प्रतिबद्धताएं सवालों के घेरे में रहती थीं लेकिन भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)  के बाद से राजनीतिक रूप से राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  एक गंभीर नेता के तौर पर उभरे हैं।

इन हस्तियों ने भारत जोड़ो यात्रा में की थी शिरकत

राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)  के दौरान कई हस्तियों और प्रमुख लोगों ने उनसे मुलाकात की। इनमें कमल हासन, पूजा भट्ट, रिया सेन, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्म और टीवी हस्तियां भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं। इनके अलावा पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) दीपक कपूर, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल (सेवानिवृत्त) एल रामदास समेत कई लेखक और पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन आदि भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  के साथ दिखाई दिए। राजनीति जगत से फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती, आदित्य ठाकरे, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत जैसे नेता भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra)  में शामिल हुए।

पढ़ें :- राहुल गांधी ने दाखिल किया अपना नामांकन, ​भाजपा प्रत्याशी बोले-अब रायबरेली इनको अच्छे से सबक सिखाएगी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...