1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Release: भूल भुलैया 3 का धांसू ट्रेलर रिलीज, आते ही सोशल मीडिया में मचा दिया धमाल

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Release: भूल भुलैया 3 का धांसू ट्रेलर रिलीज, आते ही सोशल मीडिया में मचा दिया धमाल

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर आखिरकार बुधवार को रिलीज हो गया है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशन इस फिल्म में कार्तिक और तृप्ति के साथ एक्ट्रेस विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही धांसू है, जिसमें रूह बाबा और मंजुलिका के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Release: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी (Bollywood actors Kartik Aryan and Trupti Dimri) की फिल्म भूल भुलैया 3 का ट्रेलर (Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer )आखिरकार बुधवार को रिलीज हो गया है। अनीस बज्मी द्वारा निर्देशन इस फिल्म में कार्तिक और तृप्ति के साथ एक्ट्रेस विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी लीड रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर बेहद ही धांसू है, जिसमें रूह बाबा और मंजुलिका के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही हैं।

पढ़ें :- स्मृति मंधाना ने पलाश मुछाल के साथ शादी टलने के बाद तोड़ी चुप्पी, किया बड़ा एलान' ,अब आगे बढ़ने का समय है...'

वहीं दूसरी तरफ भूल भुलैया 3′(Bhool Bhulaiyaa 3) में एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित सरप्राइज एलिमेंट बनकर आई हैं। भूल भुलैया 3 के ट्रेलर में एक्ट्रेस माधुरी भी खुद को ‘मंजुलिका’ कहती दिखाई दे रही हैं। भूल भुलैया 3 का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया धमाल मचा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘भूल भुलैया 3’ के ट्रेलर पर एक्स हैंडल पर धमाल मचा रहा है।

ट्रेलर की शुरुआत में दरवाजे के पीछे से इसे ठोकती मंजूलिका की आहट सुनाई देती है। इसके बाद बैकग्राउंड में एक डायलॉग है, जो फिल्म की कहानी के बारे में है। यह डायलॉग है, “रक्त घाट के इतिहास का वह काला सच, जो हर सिंहासन के लालच में, सदियां बीत गईं पर इस सिंहासन में झुलस रहा अतीत आज भी ज़िंदा है।” इसके बाद मंजूलिका बनी विद्या बालन की झलक दिखाई देती है।

इसके बाद एक्टर कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, राजेश शर्मा, विजय राज, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और अश्विनी कलसेकर की एंट्री होती है, जिनके किरदार कहानी में ट्विस्ट लाते हैं।

रूह बाबा  बने कार्तिक आर्यन को राज महल से मंजूलिका को बाहर निकालने का काम मिलता है, लेकिन कहानी में ट्विस्ट यह है कि इस बार एक नहीं, बल्कि दो-दो मंजूलिका हैं। रूह बाबा कैसे इस पहेली को कैसे सुलझाता है और क्या वह मंजूलिका को महल से बाहर निकालने में सफल हो पाता है या नहीं इसके लिए तो आपको फिल्म रिलीज के बाद सिनेमाघरों में जाकर फिल्म देखनी होगी।

पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...