मुरादाबाद में पुलिस ने सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई की है। ये सट्टेबाज आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगा रहे थे। मुरादाबाद पुलिस ने 9 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से डेढ़ लाख रुपए से अधिक रकम, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। दरअसल, ये सट्टेबाजा मुरादाबाद में लंबे समय से सक्रिय हैं और लोगों को अपनी जाल में फंसाकर सट्टेबाजी के अपने कारोबार को आसानी से कर रहे हैं।
मुरादाबाद। मुरादाबाद में पुलिस ने सट्टेबाजों पर बड़ी कार्रवाई की है। ये सट्टेबाज आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगा रहे थे। मुरादाबाद पुलिस ने 9 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से डेढ़ लाख रुपए से अधिक रकम, मोबाइल फोन समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। दरअसल, ये सट्टेबाजा मुरादाबाद में लंबे समय से सक्रिय हैं और लोगों को अपनी जाल में फंसाकर सट्टेबाजी के अपने कारोबार को आसानी से कर रहे हैं। पर्दाफाश न्यूज इन सट्टेबाजों के खिलाफ पिछले कुछ महीनों से लगातार खबरें प्रकाशित कर रहा था। गिरफ्तार कई आरोपियों के नाम और फोटो पर्दाफाश न्यूज ने पहले ही प्रकाशित किया था और इनके कारनामों को उजागर किया था।
पुलिस के मुताबिक, दीनदयाल नगर थाना सिविल लाईन्स निवासी सुशील उर्फ सुरेन्द्र, एमआईजी बी ई 05 रामगंगा विहार फेस निवासी अभिनव, जीएमडी रोड जवाहर मार्केट निवासी कौशल कपूर, आबकारी विभाग के सामने रहने वाले विपुल, बी 05 शंकर नगर लाइन पाल थाना मझोला निवासी मनोज अरोरा, मिलनवाहर थाना मझोला, मुरादाबाद निवासी धर्मेंद्र कुमार, 22सी डीआर रामस्वरुप कालोनी ताज बैंकेट हाल के पास थाना सिविल लाइन्स निवासी रोहित गुप्ता, दीनदयाल नगर एमडीए थाना सिविल लाइन्स निवासी हेमंत कुमार और किसरौल ख्वाजा, राधाकृष्ण मन्दिर के पास ख्वाजा नगरी थाना नागफनी निवासी मो. शहजादे सलीम को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कई अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं, जिनको पुलिस जल्द ही शिकंजा कसेगी। गिरफ्तार किए गए लोगों में ज्वैलर, पूर्व छात्र नेता और कारोबारी शामिल हैं।
आपको बता दें कि आईपीएल मैच प्रारंभ होने के बाद से थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के सेंट पॉल स्कूल के पास बने फ्लैट में ऑनलाइन मैच फिक्सिंग चल रही थी। इसी बीच गोपनीय व्यक्ति के द्वारा एसएसपी सतपाल अंतिल को इसकी जानकारी दी गई। एसएसपी के निर्देश में एक टीम को गठित किया था। टीम ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की। पुलिस ने मौके से प्राइमरी स्कूल के शिक्षक, सपा के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सहित शहर के नामचीन लोगों को गिरफ्तार किया है। टीम ने मौके से मैच फिक्सिंग में प्रयोग में आने वाले मोबाइल फोन और डेढ़ लाख से अधिक रुपए बरामद किए हैं।
इन सट्टेबाजों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
सट्टेबाजी में सुशील उर्फ सुरेन्द्र, अभिनव, कौशल कपूर, विपुल, मनोज अरोरा, धर्मेन्द्र कुमार, रोहित गुप्ता, हेमन्त कुमार, मौ० शहजादे सलीम, अमित नागपाल, कमलदीप टन्डन, राजदीप टन्डन, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, विशाल डूडेजा, रचित रस्तोगी, सुमित उर्फ सन्नी सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, विक्की छावडा और कमल छावडा शामिल हैं।
पर्दाफाश न्यूज ने सट्टेबाजों के खिलाफ चलाया था अभियान
मुरादाबाद में पकड़े गए कई सट्टेबाजों के पर्दाफाश न्यूज ने पहले ही उजागर किए थे। ये सट्टेबाज लगातार मुरादाबाद में अपने गिरोह को संचालित कर रहे थे। ये सट्टेबाज अपनी जाल में फंसाकर भोले भाले लोगों को लूट लेते हैं। अब पुलिस इन सट्टेबाजों का साथ देने वालों पर भी शिकंजा सकेगी।