यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of UP Assembly) 16 दिसंबर से शुरू होगा। विधानसभा और विधान परिषद सचिवालय (Assembly and Legislative Council Secretariat) की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई। विधानसभा उपचुनाव, बहराइच दंगे और संभल की घटना के बाद हो रहे सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं।
लखनऊ। यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Winter Session of UP Assembly) 16 दिसंबर से शुरू होगा। विधानसभा और विधान परिषद सचिवालय (Assembly and Legislative Council Secretariat) की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई। विधानसभा उपचुनाव, बहराइच दंगे और संभल की घटना के बाद हो रहे सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। विधानसभा सत्र (Assembly Session) में एक और सरकार की ओर से बंटेंगे तो कटेंगे का नारा बुलंद किया जाएगा।
सदन में इस बार नसीम सोलंकी, रामवीर सिंह समेत कई नए चेहरे भी नजर आएंगे। उन्नाव रेप कांड (Unnao Rape Case) के दोषी कुलदीप सेंगर को मेडिकल ग्राउंड पर अंतरिम जमानत दे दी है। उन्नाव रेप कांड (Unnao Rape Case) के दोषी और पूर्व भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर (Former BJP MLA Kuldeep Singh Sengar) को दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने मेडिकल ग्राउंड पर दो सप्ताह की अंतरिम जमानत दी है। हेल्थ के आधार पर उनको यह जमानत दी है। कोर्ट में दाखिल याचिका में सेंगर ने कहा कि उन्हें मधुमेह, मोतियाबिंद , जैसी कई गंभीर बीमारियां हैं। हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि सेंगर को इलाज के लिए दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया जाए। सेंगर को 2019 में नाबालिग से रेप मामले में कोर्ट ने दोषी ठहराया था। कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी।