1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. मंहगाई का बड़ा झटका : Amul Milk का बढ़ गया दाम, कल से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा

मंहगाई का बड़ा झटका : Amul Milk का बढ़ गया दाम, कल से 2 रुपये प्रति लीटर महंगा मिलेगा

Amul Milk Price Hike: अमूल ने देशभर के मार्केट में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। अब 1 मार्च यानी मंगलवार से अहमदाबाद और सौराष्ट्र (गुजरात) के बाजारों में अमूल गोल्ड (Amul Gold)  दूध की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर हो जाएगी। साथ ही अमूल ताजा (Amul Taza) के प्रति 500 मिलीलीटर दूध के लिए 24 रुपये और प्रति 500 मिली अमूल शक्ति दूध के लिए 27 रुपए चुकाने होंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Amul Milk Price Hike: अमूल ने देशभर के मार्केट में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। अब 1 मार्च यानी मंगलवार से अहमदाबाद और सौराष्ट्र (गुजरात) के बाजारों में अमूल गोल्ड (Amul Gold)  दूध की कीमत 30 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर हो जाएगी। साथ ही अमूल ताजा (Amul Taza) के प्रति 500 मिलीलीटर दूध के लिए 24 रुपये और प्रति 500 मिली अमूल शक्ति दूध के लिए 27 रुपए चुकाने होंगे।

पढ़ें :- पूर्व कांग्रेस नेता संजय निरुपम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल, सीएम की मौजूदगी में ली सदस्यता

बता दें कि गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCMMF) ने एक वर्ष पूरा होने से पहले दूध के दामों में इजाफा कर दिया है। इससे पहले जुलाई 2021 में दूध के दाम बढ़ाए थे। यह मूल्य वृद्धि अमूल दूध के सभी ब्रांडों पर प्रभावी होगी, जिसमें सोना, ताजा, शक्ति, टी-स्पेशल, साथ ही गाय और भैंस के दूध आदि शामिल हैं।

तकरीबन 7 माह और 27 दिन के अंतराल के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। कंपनी ने कहा कि उत्पादन लागत में वृद्धि कीमतों में इजाफे का कारण है। जीसीएमएमएफ (GCMMF) के अनुसार, पिछले 2 वर्षों में अमूल ने अपने ताजा दूध श्रेणी की कीमतों में प्रति वर्ष केवल 4 फीसदी की वृद्धि की है। दामों में यह इजाफा पैकेजिंग, रसद, पशु आहार लागत में वृद्धि के कारण किया जा रहा है, इस प्रकार दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में भी इजाफा हुआ है।

संघ ने बताया कि वह ग्राहकों से मिलने वाले हर 1 रुपये में से करीब 80 पैसे दुग्ध उत्पादकों को बांट देता है। इस तरह अब दामों में बढ़ोत्तरी से ज्यादा दूध उत्पादन के लिए पशुपालकों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।

पढ़ें :- World Press Freedom Day : ग्लोबल रैंकिंग में पाकिस्तान और सूडान से बदतर है भारत की स्थिति, देखिए चौंकाने वाली रिपोर्ट
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...